महाराष्ट्र : मुश्किल में उद्धव ठाकरे सरकार, क्या रंग लाएगी एकनाथ शिंदे की बगावत

पहले राज्यसभा और फिर विधान परिषद चुनाव में हार के बाद शिवेसना (Shivsena) विधायक, कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) की बगावत से सीएम उद्धव ठाकरे के सामने सरकार को बचाए रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है.

author-image
Keshav Kumar
एडिट
New Update
udhav

सीएम उद्धव ठाकरे के सामने सरकार को बचाए रखना सबसे बड़ी चुनौती( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray) के नेतृत्व में चल रही महाविकास अघाड़ी ( Maha Viakas Aghadi) सरकार पर सियासी संकट साफ दिख रहा है. पहले राज्यसभा और फिर विधान परिषद चुनाव में हार के बाद शिवेसना (Shivsena) विधायक, कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) की बगावत से सीएम उद्धव ठाकरे के सामने सरकार को बचाए रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. एकनाथ शिंदे के साथ 20 से ज्यादा विधायक बीजेपी की सत्ता वाले गुजरात राज्य के सूरत शहर पहुंच गए हैं. इसके बाद उद्धव सरकार संकट में घिरी दिख रही है.

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में हार के साथ ही शिवसेना में छिड़ी बगावत थमने का नाम नहीं ले रही. शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे 20 से अधिक विधायकों के साथ गुजरात पहुंचकर सूरत के एक होटल में ठहरे हैं. उन्होंने खुलकर बगावत का झंडा उठा लिया है. इसका सीधा असर उद्धव सरकार पर संकट के तौर पर सामने आया है. महाराष्ट्र में सरकार और विपक्ष में शामिल महाराष्ट्र के छोटे दलों की भूमिका सरकार को बचाने या नई सरकार बनाने में बेहद अहम साबित हो सकती है. 

राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल दलों के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इससे प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी फायदे में रहा. राजनीतिक गणित देंखे तो विधानसभा में बीजेपी के 106 विधायक हैं. निर्दलियों को मिलाकर यह संख्या 113 पहुंच रही थी. इसकी जगह बीजेपी को राज्यसभा चुनाव में 123 विधायकों के वोट मिले और एमएलसी चुनाव में 134 वोट मिले हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं.

महाराष्ट्र में सरकार के लिए निर्दलीय बेहद जरूरी

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की जरूरत पड़ती है. हाल ही में शिवसेना के एक विधायक का निधन हो गया है. इसके बाद सदन में 287
विधायक हैं. इसके अलावा एनसीपी के दो विधायक जेल में हैं. उन्होंने राज्यसभा और एमएलसी चुनाव में वोट नहीं दिया था. विधानसभा में भी उनके वोट को लेकर संशय बरकरार है. इसलिए सरकार के लिए कुल 143 विधायक की जरूरत होगी. एकनाथ शिंदे की बगावत अगर रंग लाती है तो महाविकास अघाड़ी सरकार को अपने निर्दलीय विधायकों को साथ बनाए रखने की भी चुनौती होगी.

publive-image

महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा समीकरण

शिवसेना के नेतृत्व में चल रही महाविकास अघाड़ी सरकार को अब तक 169 विधायकों का समर्थन था. इसमें शिवसेना के 56, एनसीपी के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक शामिल थे. इसके अलावा सपा के 2, पीजीपी के 2, बीवीए के 3 और 9 निर्दलीय विधायकों का समर्थन शामिल था. इसके मुकाबले महाराष्ट्र के प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के साथ 113 विधायक हैं. इसमें बीजेपी के 106, आरएसपी का 1, जेएसएस का 1 और निर्दलीय 5 विधायक शामिल हैं. विपक्ष में इसके अलावा 5 अन्य दलों के विधायक भी हैं. इसमें AIMIM के 2, सीपीआई (एम) का 1 और एमएनएस का 1 विधायक शामिल हैं. 

महाराष्ट्र में सरकार के लिए बीजेपी की जरूरतें

सदन के मौजूदा राजनीतिक समीकरण के मुताबिक महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 31 विधायकों के समर्थन का इंतजाम करना होगा .
महाराष्ट्र में छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों की संख्या 29 है. इसमें से कुछ छोटे दल और निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं तो कुछ महाविकास अघाड़ी के साथ. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ फिलहाल 26 विधायक होने का दावा किया जा रहा है. इसमें उद्धव सरकार के कई मंत्रियों का नाम भी इसमें शामिल है. 

बगावत में शिंदे के साथी मंत्री और विधायक
 
एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के प्रकाश सर्वे, महेश शिंदे, संजय शिंदे, संजय बंगारी, अब्दुल सत्तार (मंत्री ), ज्ञानेश्वर चौगुले, शंभूराज देसाई (मंत्री ), भारत गोगावाले, संजय राठौड़, डॉ संजय रायमुलकरी हैं. सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक चंद्रकांत पाटिल भी उनके साथ हैं. एकनाथ शिंदे के बेटे डॉ श्रीकांत शिंदे भी शिवसेना से सांसद हैं. शिंदे के साथ इन 26 विधायकों के अलावा दो छोटे दल या निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से हाथ खींचा तो सीएम उद्धव ठाकरे के सामने बहुमत साबित संभव नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें - President Election 2022 : उम्मीदवार पर बिखरी विपक्षी एकता, क्या है वजह

विरोधी विचारधारा वाले दलों का गठबंधन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ओर शिवसेना ने बतौर गठबंधन मैदान में उतर कर जीत हासिल की थी. शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी के बाद गठबंधन टूट गया. इसके बाद बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए उद्धव ठा करे की अगुवाई में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन ने महाविकास अघाड़ी सरकार बना ली थी. राजनीतिक जानकारों ने तब इसे बेमेल विचारधारा के गठबंधन का फॉर्मूला मानते हुए सरकार के कार्यकाल पूरा नहीं कर पाने की आशंका जताई थी.

HIGHLIGHTS

  • राज्यसभा और MLC चुनाव के बाद शिवसेना में बढ़ी बगावत 
  • 26 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत पहुंचे
  • छोटे दलों और निर्दलीय की भूमिका सरकार बनाने में अहम
CM Uddhav Thackeray maharashtra-government Eknath Shinde महाराष्ट्र सरकार महा विकास अघाड़ी shiv sena crisis मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे maharashtra assembly number game maha viakas aghadi maharashtra legislative council election महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव
Advertisment
Advertisment
Advertisment