National Hindi Diwas 2023 : पूरी दुनिया में अंग्रेजी और मंदारिन के बाद सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली जाती है. हमारे देश में हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है. देश में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. दुनिया में अग्रेजी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच हमारी आने वाली पीढ़ियों को हिंदी भाषा से परिचित कराने और जागरूक करने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के भोपाल से होगा INDIA गठबंधन की पहली संयुक्त रैली का आगाज, समन्वय समिति की बैठक में सीट शेयरिंग पर ये निकला फॉर्मूला
संविधान सभा की ओर से 14 सितंबर 1946 को हिंदी भाषा को आधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त हुआ था. इसके बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने पार्लियामेंट में 14 सितंबर 1953 को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाने का ऐलान किया था. इसके बाद से हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. हालांकि, पूरी दुनिया में 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें : Firecrackers Ban : केजरीवाल सरकार के फैसले पर 'सुप्रीम' मुहर, पटाखा बैन के खिलाफ भाजपा नेता मनोज तिवारी की याचिका खारिज
एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है. इस भाषा को दुनिया के 60.22 करोड़ लोग बोलते हैं. हिंदी दिवस मनाने का लक्ष्य हिंदी को बढ़ावा देना है. एक सप्ताह तक हिंदी दिवस को मनाया जाता है, जिसे हिंदी पखवाड़ा के नाम से भी जानते हैं. राष्ट्रीय की ओर से हिंदी दिवस पर लोगों को सम्मानित किया जाता है. ये वे लोग होते हैं, जिन्होंने हिंदी भाषा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि प्राप्त की है. स्कूल और कॉलेज में हिंदी दिवस मनाया जाता है.
Source : News Nation Bureau