Advertisment

नेपाल लिपुलेख में भारतीय सेना की गतिविधि पर 'करीब से' रख रहा नजर

नेपाल (Nepal) सरकार ने भारत-चीन (India-China) के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए लिपुलेख (Lipulekh) क्षेत्र में अपनी सेना को भारतीय सेना (Indian Army) की गतिविधियों पर 'करीब से निगरानी' रखने का निर्देश दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
KP Sharma Oli

भारतीय सेना पर नजर रख रही है नेपाल सेना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

नेपाल (Nepal) सरकार ने भारत-चीन (India-China) के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए लिपुलेख (Lipulekh) क्षेत्र में अपनी सेना को भारतीय सेना (Indian Army) की गतिविधियों पर 'करीब से निगरानी' रखने का निर्देश दिया है. लिपुलेख भारत, नेपाल और चीन के बीच उत्तराखंड के कालापानी घाटी की ऊंचाई पर स्थित एक ट्राइ-जंक्शन है. बीते सप्ताह, के.पी. शर्मा ओली (KP Sharma Oli) सरकार के गृह मंत्रालय ने नेपाली सशस्त्र पुलिस बल(एनएपीएफ) को ट्राइ-जंक्शन की निगरानी शुरू करने का निर्देश जारी किया था.

यह भी पढ़ेंः ऐप बैन के फैसले पर बौखलाया चीन, बोला- ये गंभीर मसला, काफी नुकसान होगा

लिपुलेख में एनएपीएफ के 44 बटालियन को तैनात किया गया. भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए वहां बटालियन को अग्रिम क्षेत्रों में लंबी दूरी तक पट्रोलिंग करने का आग्रह किया गया है. चीन ने भी लिपुलेख में अपने जवानों की संख्या को बढ़ाना शुरू कर दिया है. ट्राई-जंक्शन के पास 150 'लाइट कंबाइन्ड आर्मी ब्रिगेड' को तैनात किया गया है. ब्रिगेड को यहां बीते महीने तैनात किया गया था. चीन ने सीमा से 10 किलोमीटर दूर पाला में भी अपने जवानों को तैनात किया है.

यह भी पढ़ेंः IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जारी किया बेहद डराने वाला अनुमान 

जुलाई में चीन ने पाला के पास 1,000 जवानों को तैनात किया और वहां एक स्थायी पोस्ट का निर्माण भी किया था. सूत्रों के अनुसार, 'कुछ दिन पहले, चीन की ओर से पोस्ट पर 2000 से ज्यादा अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी.' भारत ने वहां 17,000 फीट की ऊंचाई पर सड़क निर्माण किया था, जिससे भारत और नेपाल के बीच कूटनीतिक तनाव पैदा हो गया था. काठमांडू ने इस क्षेत्र पर अपना दावा किया था. इस सड़क का निर्माण कैलाश मानसरोवर के श्रद्धालुओं के समय की बचत के लिए किया गया है.

यह भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान का खेल शुरू, फिर भरमा रहा

नेपाल और भारत के बीच तनाव तब और बढ़ गया, जब नेपाल ने नए राजनीतिक नक्शे में इस क्षेत्र को अपना बताया. दूसरी तरफ, भारत और चीन सीमा के पास कई जगहों पर एक-दूसरे के आमने-सामने रहे हैं. चीन ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर एलएसी के पास कई जगहों पर यथास्थिति को बदल दिया था, लेकिन भारत ने इसका विरोध किया और सभी स्तर पर चीन के समक्ष यह मामला उठा रहा है.

यह भी पढ़ेंः चीन से तनातनी के बीच लद्दाख पहुंचे सेनाध्यक्ष, हालात का ले रहे जायजा

बीते सप्ताह, भारत ने पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग सो में यथास्थिति बदलने के चीन की भड़काऊ सैन्य गतिविधि को विफल कर दिया था. चीन ये दुस्साहस तब कर रहा है, जब दोनों देश पहले से ही सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कूटनीतिक और सैन्य वार्ता कर रहे हैं. अपने बयान में, भारतीय सेना ने कहा कि 29 अगस्त और 30 अगस्त 2020 की रात को, चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सैन्य और कूटनीतिक वार्ता के बाद भी अतिक्रमण किया और भड़काने वाली सैन्य गतिविधि से यथास्थिति बदलने की कोशिश की.

यह भी पढ़ेंः दिलीप कुमार ने महज 13 दिन में खोए दो भाई, अब एहसान खान का निधन

सेना ने कहा, भारतीय क्षेत्र ने पैंगोंग झील के दक्षिणी क्षेत्र को पीएलए की इस गतिविधि से मुक्त करा लिया. इसके अलावा स्थिति को मजबूत करने के लिए उपाय किए गए हैं और चीन की तरफ से एकतरफा यथास्थिति बदलने के प्रयास को विफल कर दिया गया. चीन ने फिर से 31 अगस्त को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने रोक दिया. चीन ने एलएसी के पास तीन सेक्टरों-पूर्वी (लद्दाख), मध्य (उत्तराखंड, हिमाचल), पूर्वी (सिक्किम, अरुणाचल) में सेना को तैनात किया है. भारत ने भी चीन की सैन्य गतिविधि का जवाब देने के लिए एलएसी के पास अपनी ताकत बढ़ाई है. जून में, गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. चीन की तरफ से भी अज्ञात संख्या में जवानों की मौत हुई थी.

indian-army nepal lipulekh India China सीमा विवाद नेपाल भारत-चीन Map Row लिपुलेख
Advertisment
Advertisment