Advertisment

विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी नेताजी की मौत : राजश्री चौधरी

नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhs Chandra Bose) की मौत को लेकर रहस्यों की धुंध अभी तक छंटी नहीं है. ऐसा माना जाता है कि उनकी अस्थियों को जापान के एक मंदिर में सुरक्षित रखा गया है, जिनका डीएनए टेस्ट कराने और भारत वापस लाए जाने की बात पर चर्चा जोरों

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Netaji Subhash Chandra Bose

सुभाष चंद्र बोल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhs Chandra Bose) की मौत को लेकर रहस्यों की धुंध अभी तक छंटी नहीं है. ऐसा माना जाता है कि उनकी अस्थियों को जापान के एक मंदिर में सुरक्षित रखा गया है, जिनका डीएनए टेस्ट कराने और भारत वापस लाए जाने की बात पर चर्चा जोरों पर है. ऐसे में नेताजी बोस की पौत्री राजश्री चौधरी ने उनसे जुड़े कई राज खोले हैं. वह अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

यह भी पढ़ेंः अलीबाबा पर प्रतिबंध लगा सकता है US, चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी

नेताजी के निधन को लेकर बढ़ते विवादों के बीच पिछले साल उनकी बेटी अनिता बोस फाक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह जापान के रनकोजी मंदिर में रखी अस्थियों का डीएनए टेस्ट सुनिश्चित कराएं. इस मामले में जब राजश्री चौधरी से पूछा गया कि क्या आप मानती हैं कि इससे नेताजी के अचानक गायब होने को लेकर कोई विश्वसनीय कड़ी मिल पाएगी? क्या आप विमान दुर्घटना होने की बात को सही मानती है? उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना होने की बात को पहले ही अमान्य करार दिया जा चुका है. इसलिए अस्थियों और इस बात का तो फिर कोई सवाल ही नहीं उठता. क्रांतिकारी वीरेंद्रनाथ चट्टोपाध्याय के पुत्र श्री निखिल चट्टोपाध्याय सहित कुछ विवर्गीकरण फाइलों के मुताबिक, नेताजी इसके बाद भी 1968 में ओम्स्क में कुछ लोगों से मिले थे.

यह भी पढ़ेंः सुरक्षाबलों ने लिया 3 जवानों की शहादत का बदला, 1 आतंकी ढेर

दिल्ली में प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) की फाइल में जारी एक क्लासीफाइड के मुताबिक, 1966 से 1991 के बीच मॉस्को में रह रहे लेखक-पत्रकार नरेंद्रनाथ सिंकदार द्वारा जारी एक हलफनामे में इस बात का दावा किया गया था कि विमान दुर्घटना में कथित तौर पर उनकी मौत हो जाने की बात के सामने आने के 23 साल बाद चट्टोपाध्याय और उनकी पत्नी साइबेरियाई शहर में नेताजी से मिले थे. 2000 में मुखर्जी आयोग के दाखिले से पहले सिंकदार के हलफनामे में चट्टोपाध्याय के हवाले से कहा गया था कि बोस रूस में छिपे हुए थे क्योंकि उन्हें भारत में युद्ध अपराधी के तौर पर उन पर मुकदमा चलाए जाने का डर था.

यह भी पढ़ेंः हाई कोर्ट ने खारिज की प्रियंका गांधी के खिलाफ FIR की अर्जी

18 अगस्त, 1945 के बाद रेडियो में कई भाषण दिए गए. सत्ता समझौते के हस्तांतरण के प्रस्ताव में, नेताजी के मुकदमे पर, अगर वह पकड़े गए तो इस पर वॉल्यूम -6, पृष्ठ संख्या: 138, 139 और 140 में चर्चा की जा रही थी. अंत में कहा गया कि वह जैसे रह रहे हैं, उन्हें वैसे ही रहने दो और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए मत कहो. डॉ. राधाकृष्णन जैसे नेता उनसे रूस में मिले, मुथुरमलिंगम थेवर उनसे चीन में मिले, इससे भी बढ़कर नेताजी के बड़े भाई सुरेश चंद्र बोस की असहमति रिपोर्ट में यह बात कही गई है कि उनके भाई की मौत किसी विमान दुर्घटना में नहीं हुई है क्योंकि टाइहाकु से न तो कोई विमान उड़ा था और न ही वहां किसी विमान की लैंडिंग हुई थी. राजश्री ने कहा कि सरकार को न्यायमूर्ति मुखर्जी जांच आयोग को फिर से शुरू करनी चाहिए जो कई मायनों में अधूरी है. इसे स्पष्टीकरण के साथ पूरा करने की अनुमति देनी चाहिए. फिर जो तय होना है वह होगा.

Source : News Nation Bureau

Subhash chandra bose नेताजी सुभाष विमान दुर्घटना
Advertisment
Advertisment
Advertisment