LIVE: राफेल मुद्दे पर JPC जांच से मोदी सरकार ने किया इनकार, कहा डील से SC संतुष्ट

संशोधित तीन तलाक विधेयक पर सोमवार को राज्यसभा में चर्चा नहीं शुरू हो सकी, क्योंकि विपक्ष इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग पर अड़ा रहा.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
LIVE: राफेल मुद्दे पर JPC जांच से मोदी सरकार ने किया इनकार, कहा डील से SC संतुष्ट

शीतकालीन सत्र

Advertisment

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के (अन्नाद्रमुक) सदस्यों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को बार-बार बाधित हुई और दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई. कर्नाटक में कावेरी नदी पर प्रस्तावित एक बांध के निर्माण का विरोध कर रहे अन्नाद्रमुक सदस्य सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति के आसन के पास पहुंच गए. 

उन लोगों ने प्लाकार्ड थाम रखा था और नारेबाजी कर रहे थे. सभापति एम. वेंकैया नायडू ने हंगामा कर रहे नेताओं के नाम लिए और उनसे कहा कि वे उन्हें कार्रवाई करने के लिए मजबूर नहीं करें. 

उन्होंने शून्य काल का संचालन करने की कोशिश की लेकिन हंगामा नहीं थमा, नायडू ने फिर 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी. 

कार्यवाही जब पूर्वाह्न 11.40 बजे दोबारा शुरू हुई तो फिर हंगामा होने लगा और दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 

और पढ़ें- राम मंदिर को लेकर बोली VHP, हिन्दू समाज अनंत काल तक कोर्ट के फैसले का नहीं कर सकता इंतजार

दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल शुरू होते ही फिर से सांसद हंगामा और नारेबाजी करने लगे. सभापति ने फिर दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी. 

Source : News Nation Bureau

rajya-sabha Muslim women Opposition Triple Talaq triple talaq bill upper house instant triple talaq Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill
Advertisment
Advertisment
Advertisment