Advertisment

India-Canada Relations: भारत-कनाडा के बीच संबंधों में खटास, जानें किन मामलों में दोनों देशों पर पड़ेगा असर

India-Canada Relations: विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2022 तक देश  के 13 लाख 24 हजार से अधिक छात्र यहां पढ़ाई कर रहे थे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
modi2

Canada-India Relations( Photo Credit : social media )

Advertisment

India Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच उपजे विवाद को लेकर दोनों देशों में तनाव देखने को मिल रहा है. ऐसा पहली बार है कि दोनों देशों के बीच राजनयिक स्थिति सबसे खराब दौर में हैं. भारत ने कनाडा पर आरोप लगाया कि वह खालिस्तानी आतंकियों को अपने यहां शरण दे रहा है. इस बात को छिपाने के लिए वह भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा ​है. वहीं दूसरी ओर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है. ऐसे में प्रश्न उठता है कि भारत और कनाडा के बीच तनाव से देश पर क्या असर पड़ने वाला है. 

ये भी पढ़ें: India Canada Relations: रिश्ते बिगड़े तो कनाडा को उठाना होगा अरबों डॉलर का नुकसान 

भारत और कनाडा के बीच व्यापार, शिक्षा, प्रवास, टूरिज्म को लेकर संबंध रहा है. भारत और कनाडा के बीच न्यूक्लियर सहयोग, दोहरे टैक्स, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, एग्रीकल्चर, एनर्जी, शिक्षा को लेकर कुछ समझौते और द्विपक्षीय करार रहा है. भारत के कई छात्र कनाडा में बड़ी संख्या में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. उनका यहीं पर करियर भी बना. वे यहां पर विभिन्न क्षेत्रों में जॉब कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2022 तक देश के 13 लाख 24 हजार से अधिक छात्र यहां पढ़ाई कर रहे थे.

भारत-कनाडा के बीच व्यापारिक कारोबार 

कनाडाई सरकार के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 कनाडा और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार 8,161.02 मिलियन डॉलर का रहा था. इसमें से 70 अरब डॉलर कनाडा का निवेश रहा है. भारत कनाडा का 10 वां सबस बड़ा व्यापारिक भागीदार रहा है. कनाडा भारत का 35वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश रहा है. भारत और कनाडा के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करीब दस साल से पेंडिंग है. 

भारत के टूरिज्म में कनाडा का योगदान

भारत सरकार की ओर जारी आंकडे के मुताबिक साल 2021 में भारत में कुल 80,437 कनाडाई पर्यटक आए थे, जो भारत आने वाले कुल पर्यटकों का 5.3 प्रतिशत है. 

दोनों देशों के क्या-क्या होता है निर्यात?

भारत ने कनाडा ने 2022-23 में करीब 4 अरब डॉलर का निर्यात किया था. वहीं कनाडा ने भारत को 4.05 अरब डॉलर निर्यात किया था. भारत की ओर निर्यात समानों में लोहा,स्टील, फार्मा प्रोडक्ट, कपड़े, इंजनियरिंग के सामान है. इसके साथ कीमती पत्थरों की डिमांड भी अधिक रहती है. वहीं कनाडा की ओर से भारत वुड पल्प, एस्बेस्टस, पोटाश, आयरन स्क्रैप, दालें, न्यूजप्रिंट, खनिज,  इंडस्ट्रियल केमिकल जैसी वस्तुओं को भेजता है.

 

HIGHLIGHTS

  • 2021 में भारत में कुल 80,437 कनाडाई पर्यटक आए थे
  • भारत कनाडा का 10 वां सबस बड़ा व्यापारिक भागीदार रहा है
  • भारत ने कनाडा ने 2022-23 में 4 अरब डॉलर का निर्यात किया था
newsnation newsnationtv India Canada Tension india canada conflict Canada vs India Indian Tourism Canada
Advertisment
Advertisment
Advertisment