Happy Republic Day 2019: भारत आज मना रहा है 70वां गणतंत्र दिवस, ये होंगे कार्यक्रम

70वें गणतंत्र दिवस पर आज रामनाथ कोविंद (President Ram nath Kovind) राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराएंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Happy Republic Day 2019: भारत आज मना रहा है 70वां गणतंत्र दिवस, ये होंगे कार्यक्रम

70th Republic Day celebration

Advertisment

गणतंत्र दिवस (Republic Day) आज देश भर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. 70वें गणतंत्र दिवस पर आज रामनाथ कोविंद (President Ram nath Kovind) राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराएंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाने जाएंगे.

90 मिनट का होगा परेड

इस बार गणतंत्र दिवस पर 90 मिनट की परेड होगी. परेड के मुख्य आकर्षणों में 58 जनजातीय अतिथि, विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की 22 झाकियां होगी. इसके अलावा भव्य परेड में थल सेना, वायु सेना और नौसेना का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा. राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए 26 बच्चे भी खुली जीप में बैठकर झांकी का हिस्सा बनेंगे. इस बार महात्मा गांधी की ‘समाधि’ को सुरक्षा कवच मुहैया कराने वाले केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के जवान भी हिस्सा लेंगे. ये 11 साल के बाद झांकी में नजर आने वाले हैं.

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इस बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. रामाफोसा अपनी पत्नी डॉ. शेपो मोसेपे के साथ मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इस दौरे पर उनके साथ उनके 9 मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे.

इसे भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भारत रत्न देने का ऐलान, PM ने दी बधाई

पूरी दिल्ली को किले में किया गया तब्दील 

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरी दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली में करीब 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही कुछ घंटों के लिए कई रूटों को डायवर्ट किया गया है.

इस लिए मनाया जाता है गणतंत्र  दिवस

26 जनवरी (26 January) 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. इसी दिन सही मायनों में हमारा देश आजाद हुआ था. इसलिए हर साल 26 जनवरी को पूरे देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालयों समेत हर जगह पर आज के दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम होता है. मिठाइयां बांटी जाती है. इस दिन सार्वजनिक अवकाश होता है. लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आते हैं. 

Source : News Nation Bureau

republic-day-parade republic-day 26 January happy republic day republic day 2019 Republic Day Guest 2019 70th Republic Day 2019 Republic Day Guest
Advertisment
Advertisment
Advertisment