गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले पद्म विभूषण (Padma Vibhushan), पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. पद्म विभूषण पाने वालों में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और जॉर्ज फर्नांडिस का भी नाम है तो वहीं, पीवी सिंधु और मनोहर पर्रिकर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पद्म पुरस्कार पाने वाले व्यक्तियों को बधाई दी है.
यह भी पढ़ेंः पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर कंगना रनौत बोलीं- मैं यह पुरस्कार उन महिलाओं को समर्पित करना चाहूंगी जो...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को पद्म पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी और कहा कि इनमें असाधारण लोग शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी को बधाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरस्कृत लोगों में समाज राष्ट्र और मानवता के प्रति असाधारण योगदान देने वाले व्यक्ति शामिल हैं.
इन्हें मिला पद्म विभूषण
जॉर्ज फर्नांडिस (मरणोपरांत), अरुण जेटली (मरणोपरांत), सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), सर अनिरुद्ध जुगनाथ, एमसी मैरी कॉम, छन्नूलाल मिश्रा, पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशा (मरणोपरांत).
ये हस्तियां पद्म भूषण से नवाजी गईं
मुमताज अली, सैयद मुआजेम अली (मरणोपरांत), नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), अजय चक्रवर्ती, मुजफ्फर हुसैन बेग, मनोज दास, बालकृष्ण दोषी, एससी जमिर, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, अनिल प्रकाश दोषी, सेरिंग नंडोल, आनंद महिंद्रा, प्रो. जगदीश सेठ, पीवी सिंधु, वेणु श्रीनिवासन
इन्हें मिला पद्मश्री
जगदीश लाल आहूजा, मोहम्मद शरीफ, जावेद अहमद टाक, तुलसी गोडा, अब्दुल जब्बार, उषा चौमार, पोपटराव पवार, सत्यनारायण मुंदयूर, अरुणोदय मंडल, राधामोहन और साबरमती, कुशल कोनवार शर्मा, हरेकाला हजब्बा, त्रिनिती सावो, रविकन्नन, एस रामकृष्णन, सुंदरम वर्मा, मुन्ना मास्टर, योगी आर्यन, राहीबाई सोमा पोपेरा, हिम्मत राम भांभू, मोझ्झिकल पंकजाक्षी, कंगना रनौत, एकता कपूर, करण जौहर समेत 118 हस्तियों को पद्मश्री दिया जाएगा.