एनडीए सरकार के खिलाफ शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव में शिवसेना ने मोदी सरकार के समर्थन में वोटिंग करने का ऐलान किया है। इसके लिए शिवसेना ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों को व्हिप भी जारी कर दिया है और सभी को सरकार का साथ देने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि सदन में विश्वास मत के दौरान सरकार के पक्ष में वोटिंग के लिए बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की थी। इस के बाद शिवसेना ने समर्थन देने का ऐलान किया।
गौरतलब है कि शिवसेना एनडीए से पहले ही गठबंधन तोड़ चुकी है और उसने 2019 में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
बता दें कि विश्वास मत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपने लोकसभा सदस्यों को अगले दो दिन के लिए व्हिप जारी किया है और उन्हें सदन में उपस्थित रहने को कहा है। फिलहाल लोकसभा में एनडीए सदस्यों की संख्या 313 है।
लोकसभा अध्यक्ष को मिलाकर बीजेपी के पास 274, शिवसेना के 18, एलजेपी के छह और शिअद के छह सदस्य हैं। वहीं विपक्षी दलों की संख्या 222 बतायी जा रही है। जिनमें से कांग्रेस के 63, एआईएडीएमके के 37, टीएमसी के 34, बीजेडी के 20, टीडीपी 16 और टीआरएस के 11 सदस्य शामिल हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau