Advertisment

BJP से बात बनी तो शिवपाल जाएंगे RS, बेटा बनेगा जसवंतनगर से MLA

सूत्रों के मुताबिक अगर बीजेपी आलाकमान से शिवपाल यादव की बात बन गई तो उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है. साथ ही बीजेपी शिवपाल के बेटे आदित्य यादव को जसवंतनगर से विधान सभा का उम्मीदवार बना सकती है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Shivpal Aditya

बीजेपी में शिवपाल के जाने का खाका हो रहा है तैयार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद से ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश सिंह यादव और उनके चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच दरार देखने में आने लगी थी. इस कड़ी में सपा विधायकों की बैठक फिर सपा-गठबंधन की बैठक से शिवपाल की नाराजगी के बीच उनकी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात ने सियासी पारा गर्मा दिया है. माना जा रहा है कि शिवपाल भी बहू अपर्णा यादव की राह पकड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अगर बीजेपी आलाकमान से शिवपाल यादव की बात बन गई तो उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है. साथ ही बीजेपी शिवपाल के बेटे आदित्य यादव को जसवंतनगर से विधान सभा का उम्मीदवार बना सकती है. 

बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से मिले शिवपाल
गौरतलब है यूपी के सीएम योगी से मुलाकात से पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने दिल्ली में बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से भी पहले शिवपाल यादव की बीजेपी में शामिल होने की पटकथा तैयार हो चुकी थी. यह अलग बात है कि अखिलेश यादव से कई मुलाकातों और फिर साथ चुनाव लड़ने की बात पर शिवपाल ने बीजेपी की ओर अपने बढ़ते कदम थाम लिए थे. 

यह भी पढ़ेंः बहू अपर्णा की राह तो नहीं पकड़ रहे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल, मिले योगी से

बीजेपी के मिशन 2024 पर पड़ेगा असर
यह अलग बात है कि विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अखिलेश यादव अपने चाचा की अनदेखी करने लगे. यहां तक सपा विधायकों की बैठक तक में उन्हें न्योता नहीं दिया. ऐसे में अब अब भतीजे की अनदेखी से शिवपाल सिंह यादव फिर नाराज और अपमानित महसूस कर रहे है. ऐसे में बीजेपी नेताओं से उनकी मुलाकात के गहरे निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. बीजेपी आलाकमान ने उनके आने के बाद की रणनीति तैयार कर ली है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें राज्यसभा भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिवपाल को बड़े यादव नेता बतौर सूबे की राजनीति में पेश किया जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • सीएम योगी से मुलाकात के बाद सियासी पारा है गर्म
  • बीजेपी शिवपाल सिंह यादव को भेज सकती है राज्यसभा
  • साथ ही बेटे आदित्य को बनाएगी जसवंतनगर से प्रत्याशी
BJP CM Yogi Adityanath बीजेपी योगी आदित्यनाथ Aditya Yadav अखिलेश सिंह यादव SP सपा शिवपाल सिंह यादव Shivpal Singh Yadav Meeting Akhilesh Singh Yadav मुलाकात
Advertisment
Advertisment
Advertisment