Advertisment

बता सकते हैं कौन है दुनिया का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट!! जानने के लिए देखें यह लिस्ट, भारत का एक भी नहीं

मायूसी की बात यह है कि भारत (India) का एक भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप 20 में अपनी जगह बनाने में असफल रहा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Changi

चांगी एयरपोर्ट ने दो साल बाद फिर किया खिताब पर कब्जा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सिंगापुर (Singapore) के चांगी एयरपोर्ट (Changi Airport) ने दुनिया के सबसे अच्छे हवाई अड्डे का खिताब फिर से हासिल कर लिया है. दो साल तक कोरोना महामारी (Corona Epidemic) यात्रा प्रतिबंधों के दौरान चांगी ने कतर के आगे अपना यह ताज खो दिया था. एशियाई हब ने दोहा (Doha) के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दूसरे स्थान पर रखा है, तो तीसरे स्थान पर टोक्यो का हनेडा हवाई अड्डा आता है. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2023 की सूची में अमेरिका का एक भी एयरपोर्ट अपनी जगह नहीं बना सका है. पेरिस (Paris) के चार्ल्स डी गॉल समग्र यूरोप में शीर्ष पर उभरा है, हालांकि इस सूची में वह एक पायदान ऊपर उठकर पांचवें पर आया है. सिएटल का टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तरी अमेरिका में उच्चतम रैंक हासिल करने में सफल रहा, लेकिन स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2023 की सूची में यह 18वें स्थान पर है, जो पिछले साल 27वें स्थान पर था. मायूसी की बात यह है कि भारत (India) का एक भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप 20 में अपनी जगह बनाने में असफल रहा है.

चांगी 12वीं बार बना दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट
चांगी एयरपोर्ट ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ली सिओ हियांग ने कहा, 'चांगी हवाई अड्डे को बारहवीं बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में नामित किया गया है. यह मान्यता दुनिया के सभी हवाई अड्डों के लिए बहुत प्रोत्साहन है, जो पिछले दो वर्षों में कोविड-19 की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मजबूती से एक साथ खड़े रहे.' गौरतलब है कि स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण द्वारा निर्धारित किए जाते हैं. इस सूची में कई प्रतिष्ठित एयरपोर्ट कई-कई पायदान नीचे और ऊपर खिसक आए हैं. मसलनॉ

  • न्यूयॉर्क का जॉन एफ कैनेडी तीन स्थान गिरकर 88वें स्थान पर आया
  • चीन का शेनझेन 26 पायदान की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंचा, जो हांगकांग से दो स्थान ऊपर है
  • ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष हवाईअड्डा मेलबर्न 19वें स्थान पर रहा, जो पिछले साल 26वें स्थान पर था
  • लंदन का हीथ्रो नौ पायदान गिरकर 22वें स्थान पर आया

ये 2023 के विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे हैं, (2022 की रैंकिंग)

  • सिंगापुर चांगी (3)
  • दोहा हमद (1)
  • टोक्यो हनेडा (2)
  • सियोल इंचियोन (5)
  • पेरिस चार्ल्स डी गॉल (6)
  • इस्तांबुल (8)
  • म्यूनिख (7)
  • ज्यूरिख (9)
  • टोक्यो नरीता (4)
  • मैड्रिड बराजस (16)
  • वियना (19)
  • हेलसिंकी-वंता (11)
  • रोम फिमिसिनो (24)
  • कोपेनहेगन (17)
  • कंसाई (10)
  • सेंट्रेयर नागोया (12)
  • दुबई (14)
  • सिएटल-टैकोमा (27)
  • मेलबर्न (26)
  • वैंकूवर (28)

HIGHLIGHTS

  • सिंगापुर का चांगी बीते दो साल कतर से पिछड़ता रहा
  • इस सूची में 12वीं बार बना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा
  • भारत का एक भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टॉप 50 में भी नहीं
INDIA doha Singapore paris Corona Epidemic Changi Airport Best Airport In World सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट दुनिया के बेहतरीन एयरपोर्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment