Imran Khan In Attock Jail: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इमरान को तोशाखाना केस (Toshakhana case) में तीन साल के लिए जेल भेज दिया गया है. खास बात ये है कि इमरान खान को अटॉक जेल में रखा गया है. अटॉक जेल को बेहद खतरनाक माना जाता है. ये जेल किसी किले से कम नहीं है और यहां हमेशा जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है. ये जेल घने जंगलों के बीच स्थित है. बताया जाता है कि यहां जहरीले सांपों का निकलना आम बात है.
'राजनीतिक विरोधियों की जेल'
पाकिस्तान के अटॉक जेल को राजनीतिक विरोधियों की जेल भी कहा जा सकता है. जेल अटॉक शहर में स्थित है और यह शहर सिंधु और काबुल नदियों के संगम पर बसा है. इस शहर का अपना इतिहास है. नवाज शरीफ, आसिफ जरदारी ही नहीं यहां पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तक सजा काट चुके हैं.
निकलते हैं जहरीले सांप
अटॉक जेल आसपास घना जंगल है. यहां जहरीले सांप और और बिच्छुओं का हमेशा खतरा बना रहता है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जाता है कि 23 साल पहले एक बार नवाज की बैरक में जहरीला सांप घुस आया था. सांप उन्हें काटने ही वाला था लेकिन इस बीच सुरक्षा में तैनात जवान ने सांप को मार दिया था. अगर ऐसा ना हुआ होता तो नवाज की जान को खतरा भी हो सकता था.
ये भी जानें
118 साल पुरानी अटॉक जेल 67 एकड़, छह कनाल और 12 मरला जमीन पर बनाई गई थी. जेल में एक समय में 539 कैदियों को रखने की व्यवस्था है. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक यहां 800 से ज्यादा कैदी रखे गए हैं, जिसमें अब इमरान खान भी एक हैं. पंजाब के 40 जेलों में एक अटॉक जेल के डॉक्टक सी हैथवे पहले जेल इंस्पेक्टर थे.
HIGHLIGHTS
- इमरान खान को अटॉक जेल में रखा गया.
- बेहद खतरनाक है अटॉक जेल.
- घने जंगलों से घिरी है अटॉक जेल.
Source : News Nation Bureau