Umesh Pal murder case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को दिनदहाड़े मर्डर करने के मामले में योगी सरकार काफी सख्त है. उमेश पाल मर्डर केस में पूर्वांचल के बाहुबली डॉन अतीक अहमद के बेटों और उनके गुर्गों का नाम सामने आया है. सीएम योगी की कार्रवाई से अतीक दहशत में है. उनके परिवार के लोग भागे-भागे फिर रहे हैं. अतीक की पत्नी परवीन शाइस्ता ने भी इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं कोर्ट ने इस केस के आरोपियों की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है. इस वक्त अतीक अहमद ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के कई सदस्य जेल की रोटी तोड़ रहे हैं. आइये जानते हैं कि कौन-कौन लोग और किन-किन जेलों में कैद है...
अपराधियों की जगह जेल में या श्मशान घाट में होती है. माफिया डॉन अतीक अहमद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके इस अपराध में परिवार के लोग भी शामिल हो गए. अतीक अहमद के पांच बेटे हैं. इनमें से चार बेटे अलग-अलग मामलों में जेल में कैद हैं, जबकि एक बेटा फरार चल रहा है. वो भी एक न एक दिन जेल में ही होगा. वहीं, अतीक का भाई भी अशरफ भी बरेली जेल में बंद है. उमेश हत्याकांड के बाद अतीक अहमद और उनके परिवार पर यूपी पुलिस की पैनी नजर है.
यह भी पढ़ें : Smoking Diseases: सिगरेट के सिर्फ एक कश से आवाज खो बैठा शख्स, डॉक्टरों ने बताई ये बड़ी वजह
बाहुबली डॉन अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. देवरिया जेल कांड में उनका बड़ा बेटा उमर अहमद लखनऊ की जेल में कैद है, जबकि प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद नैनी जेल में बंद है. तीसरा बेटा असद अहमद उमेश पाल हत्याकांड में मोस्ट वांटेड और फरार है. चौथे और पांचवें नंबर के नाबालिग बेटे एजाम और आबान भी उमेश पाल हत्याकांड में बाल संरक्षण गृह भेजे गए हैं.