BJP का पुराना यात्रा फॉर्मूला क्या बंगाल में ममता के खिलाफ रहेगा कारगर...

अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने व जनता तक पहुंचने के लिए भाजपा का यात्राओं का पुराना फॉर्मूला है, जो उसे लाभ देता है, लेकिन ऐसी यात्राओं को लेकर विवाद भी खड़े होते रहे हैं और राजनीतिक टकराव भी हुए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Parivartan Yatra

जेपी नड्डा की बंगाल में परिवर्तन यात्रा का मकसद ममता का किला हिलाना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पश्चिम बंगाल विधानसभा के आसन्न चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में आज यानी शनिवार से शुरू हो रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन यात्राओं को लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. राज्य प्रशासन ने अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी है. अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने व जनता तक पहुंचने के लिए भाजपा का यात्राओं का पुराना फॉर्मूला है, जो उसे लाभ देता है, लेकिन ऐसी यात्राओं को लेकर विवाद भी खड़े होते रहे हैं और राजनीतिक टकराव भी हुए हैं. पश्चिम बंगाल में भी वही स्थिति बनी हुई है. शनिवार को भी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बंगाल दौरे पर हैं और कोलकाता पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे को लेकर उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर सीधा निशाना साधा. बीजेपी इस मसले पर लंबे समय से ममता बनर्जी को घेरती आ रही हैं. यहां तक कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यक्रम में जय श्रीराम का नारा लगते ही ममता बनर्जी ने भाषण देने से इंकार करते हुए बीजेपी पर 'निमंत्रण देकर अपमान' करने का आरोप लगाया था. 

रामरथ यात्रा से बदला था देश का सियासी माहौल
गौरतलब है कि अयोध्या में विवादास्पद ढांचे के विरोध और श्रीराम मंदिर को लेकर भाजपा ने सबसे पहले 1990 में रामरथ यात्रा से राजनीतिक उड़ान शुरू की थी. तब के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की उस पहली रथ यात्रा में मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहम भूमिका में थे. इसके बाद आडवाणी व अन्य नेताओं ने विभिन्न नामों से आधा दर्जन से ज्यादा यात्राएं निकालीं और भाजपा के जनाधार व पहुंच को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया. हालांकि यह यात्राएं राजनीतिक विवाद व टकराव का भी सबब रहीं. आडवाणी की पहली सोमनाथ से अयोध्या राम रथ यात्रा को बीच में ही रोक लिया गया था और बिहार में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सरकार ने उनको गिरफ्तार कर लिया था. यह अलग बात है कि इस रथयात्रा ने संसद में महज दो सदस्यों वाली बीजेपी को जबर्दस्त लाभ पहुंचाया था.

यह भी पढ़ेंः  पंजाब के कांट्रैक्‍ट खेती कानून में किसान को भी सजा का प्रावधान, BJP ने साधा निशाना

यात्राओं से मिली राजनीतिक बढ़त
इस रथ यात्रा को तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह के मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने का राजनीतिक जवाब माना गया था. इसके बाद 1991-92 में तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा भी जम्मू कश्मीर में श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर चर्चित रही थी. रथ यात्राओं के जरिए भाजपा ने अपने मुद्दों को देश भर में पहुंचाया और उसे इसका लाभ भी मिला. चुनावी सफलताएं कम ज्यादा रही हों, लेकिन 1990 के बाद भाजपा का जनाधार बढ़ता ही रहा है और अब उसकी पहुंच देश के सभी राज्यों तक हो गई है. यहां तक कि बीजेपी ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को हाशिये पर ला खड़ा किया है. यही नहीं, राजनीतिक बिसात पर कांग्रेस को लगातार मात दे रही बीजेपी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा भी दिया है. हर चुनाव में वह अपने इस नारे पर काफी हद तक खरा उतरती आ रही है. 

यह भी पढ़ेंः भारतीय रेलवे ने बनाया नया कीर्तिमान, 5 इंजन वाले वासुकी ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाया

पिछले साल तमिलनाडु में भी हुआ था टकराव
अब जबकि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल व पुडुचेरी की पांच विधानसभाओं के चुनाव होने हैं, भाजपा एक बार फिर अपना जनाधार बढ़ाने के लिए इसी तरह की रथ यात्राओं को कर रही है. उसने नवंबर में तमिलनाडु में वेत्रीवेल रथ यात्रा का आयोजन किया था, जिसे लेकर उसके व सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के बीच टकराव भी हुआ था. छह नवंबर से छह दिसंबर के बीच भगवान मुरुगन से जुड़ी इस यात्रा को सरकार ने कोविड-19 के आधार पर अनुमति नहीं दी थी, इसके बावजूद भाजपा ने विभिन्न स्थानों पर रोड शो करते हुए इसे पूरा किया. कई जगह भाजपा नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था. 

यह भी पढ़ेंः जानिए भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाली वेबसाइट्स पर क्या कंटेंट है मौजूद

अब बंगाल की तैयारी 
अब भाजपा ने पश्चिम बंगाल के चुनाव को मथने के लिए परिवर्तन यात्राओं की तैयारी की है. वह राज्य में पांच स्थानों से यात्राएं निकालेगी, जो राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगी. पहली यात्रा छह फरवरी को नवद्वीप से शुरू होनी है, जिसको भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाने वाले हैं, लेकिन इसे अनुमति देने को राज्य प्रशासन तैयार नहीं है. दूसरी रथ यात्रा को अमित शाह 11 फरवरी को कूच बिहार से हरी झंडी दिखाने वाले हैं. भाजपा ने इसे यात्रा से जुड़े मुद्दों के लेकर चुनाव आयोग में भी दस्तक दी है. इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दखल देने की मांग की है.  

HIGHLIGHTS

  • बंगाल में बीजेपी सूबे भर में निकाल रही है परिवर्तन यात्राएं
  • हालांकि ममता सरकार ने अभी तक नहीं दी है अनुमति
  • बीजेपी को हर बार यात्राओं ने पहुंचाया है चुनावी लाभ.

BJP JP Nadda West Bengal ram-mandir बीजेपी पश्चिम बंगाल जेपी नड्डा Mamta Banerjee ममता बनर्जी Rath Yatra तृणमूल कांग्रेस Trinmool Congress राम रथ यात्रा बंगाल सियासत Parivartan Yatra परिवर्तन यात्रा
Advertisment
Advertisment
Advertisment