2022 साल बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा. इस साल कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों का काफी हद तक बोलबाला रहा. हालांकि 2023 में हिंदी फिल्म उद्योग के पास देने के लिए बहुत कुछ है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़ी फिल्मों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) ईद पर अपनी फिल्म के प्रदर्शन की परंपरा बरकरार रखेंगे. ऐसे में हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए यह साल काफी उम्मीदें जगाता है, क्योंकि बड़े सितारों से सजी कई फिल्में प्रदर्शित होंगी. इनमें से कुछ फिल्मों की फ्रेश जोड़ियां भी उत्सुकता जगाती हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ नजर आएंगे, वहीं शाहरुख 'जवान' में नयनतारा (Nayanthara) के साथ. ऐसे में एक नजर डालते हैं 2023 में उम्मीदें जगाती कुछ खास फिल्मों पर...
कुत्ते
अर्जुन कपूर और तब्बू की मल्टीस्टारर 'कुत्ते' साल की पहली बड़ी फिल्म है. यह फिल्म निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म होगी. इसमें बड़े कलाकारों का जमावड़ा है मसलन नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज. यह 13 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है. फिल्म की कहानी कई लालची पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पैसों से भरी एक वैन को लूटने की कोशिश कर रहे हैं.
पठान
'पठान' का तीन कारणों से बेइंतहा इंतजार हो रहा है. पहला, इसके जरिये चार साल बाद शाहरुख रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. दूसरा, इसमें फिर से दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी नजर आएगी. तीसरा, यह 'वॉर' (2019) फेम सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है, जिसमें ग्लैमर और एक्शन का जबर्दस्त तड़का है. फिल्म के दो गाने 'बेशरम रंग' और 'झूमे जो पठान' संगीत चार्ट पर राज कर रहे हैं. यह गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज होगी.
शहजादा
'शहजादा' को एक खास कारण महत्वाकांक्षी फिल्म बनाता है. इसमें कार्तिक आर्यन एक्शन से भरपूर अवतार में दिखेंगे, जो उन्होंने अभी तक किसी भी फिल्म मे नहीं अपनाया है. फिल्म का टीजर पहले से ही हिट है, जिसमें कार्तिक एक इमारत के ऊपर जशाहरुख खान की सिग्नेचर स्टाइल में दिखाई पड़ते हैं. वेस्पा स्कूटर चलाते समय सिगरेट पीते हुए और दूसरे में उनके सिर के चारों ओर एक गमझा झूल रहा था भी दिलचस्पी पैदा कर रहा है. फिल्म में कार्तिक का किरदार अपने परिवार के प्यार को हासिल करने की जद्दोजेहद से जूझता दिखाई पड़ता है. यह फिल्म वेलेंटाइन डे से पहले 10 फरवरी को रिलीज होगी.
तू झूठी मैं मक्कार
'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा' वाले लव रंजन की इस नई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर फिर एक लवर ब्वॉय के रूप में सामने आएंगे. रणबीर और श्रद्धा के रूप में फिल्म की नई जोड़ी और एक दिलचस्प टीजर पहले से उत्सुकता बढ़ा रहा है. इस टीजर में दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. प्यार से सराबोर इस फिल्म में निश्चित तौर पर एक ट्विस्ट जरूर होगा, जिसको लेकर दर्शकों में उत्सुकता है. यह 8 मार्च को होली के आसपास रिलीज होगी.
भोला
अजय देवगन इस नियो नॉयर एक्शन थ्रिलर 'भोला' में एक शक्तिशाली भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2019 की तमिल हिट 'कैथी' की रीमेक है, जो एक रिहा किए गए कैदी के बारे में थी. फिल्म की कहानी में रिहा कैदी अपनी बेटी से मिलने के लिए जहरखुरानी का शिकार हुए पुलिस वालों को अस्पताल ले जाने के लिए जद्दोजेहद कर रहा है, जिसका पीछा दुर्दांत अपराधी कर रहे हैं. फिल्म में तब्बू भी हैं और यह 30 मार्च को रिलीज होगी.
किसी का भाई किसी की जान
सिर्फ शाहरुख ही नहीं, सलमान भी पिछले साल अपनी वार्षिक ईदी को मिस करने के बाद इस साल सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे. 'किसी का भाई किसी की जान' के कथानक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू सहित बड़े कलाकारों की भरमार है. इस फिल्म के जरिये शहनाज गिल और पलक तिवारी भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है, क्योंकि इसमें 'गली ब्वॉय' (2019) की जोड़ी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी सरीखे दिग्गज कलाकारों की फौज शामिल है. ये सितारे एक साथ पहले कभी नहीं आए हैं. करण जौहर पहले ही जया को पहले कभी नहीं देखे गए रूप में दिखाने का वादा कर चुके हैं, जिसका सिनेप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. करण भी सालों बाद निर्देशन के क्षेत्र में लौट रहे हैं. फिल्म की 'बिहाइंड द सीन' क्लिप्स ने भी दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी, क्योंकि इससे करण के नाटकीय और भावनात्मक ज्वार के संकेत मिल रहे हैं.
जवान
ऐसा लगता है कि 2023 शाहरुख खान का साल साबित होने वाला है. वह साल 2023 की शुरुआत 'पठान' के साथ करते हैं और इसका अंत 'डंकी' के साथ करेंगे और साल के बीच में 2 जून को उनकी फिल्म 'जवान' रिलीज होगी. पठान के टीजर में गठीले एब्स में दिखें शाहरुख इसके फर्स्ट लुक में कंधे तक लंबे बाल और मरहम-पट्टी किए दिखते हैं. इसका निर्देशन एटली कर रहे हैं. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी होंगी.
टाइगर 3
सलमान खान की भी इस साल दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ ईद को ब्लॉक करने के बाद सलमान 'टाइगर 3' के साथ दिवाली को रोशन करेंगे. फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ उनकी हिट जोड़ी को फिर देखने का प्रशंसकों को इंतजार है. टाइगर श्रृंखला की यह तीसरी फिल्म होगी. इसके पहले 'एक था टाइगर' (2012) और 'टाइगर जिंदा है' (2017) आ चुकी हैं.
सैम बहादुर
विक्की कौशल की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, लेकिन इस साल रिलीज के लिए केवल 'सैम बहादुर' की ही पुष्टि की गई है. हो सकता है कि इस साल उनकी कुछ और फिल्में भी रिलीज हों. मेघना गुलजार की इस फिल्म में वह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 'दंगल' की जोड़ी सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की वजह से भी दिलचस्पी जगाती है.
बड़े मियां छोटे मियां
2022 में कई फिल्मों के प्रदर्शन के बावजूद अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस सफलता हासिल नहीं कर सके. ऐसे में साल 2023 में उनकी कुछ ऐसी फिल्में प्रदर्शित होंगी, जिनमें वह सिद्धहस्त माने जाते हैं. यानी कॉमेडी से भरपूर. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ टाइगर श्रॉफ हैं.
डंकी
राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख और तापसी पन्नू की एक असामान्य जोड़ी है. उम्मीद की जाती है कि यह शाहरुख को एक अलग रूप-स्वरूप में पेश करेगी. यह फिल्म क्रिसमस सप्ताहांत से पहले साल की आखिरी रिलीज हो सकती है.
HIGHLIGHTS
- चार साल बाद 2023 में तीन फिल्मों से वापसी कर रहे हैं शाहरुख खान
- सलमान खान भी ईद के बाद दिवाली को सिल्वर स्क्रीन करेंगे रोशन
- करण जौहर भी सालों बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी संग आ रहे