PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के फिलाडेल्फिया पहुंच गए हैं. इस मौके पर मोदी आर्काइव (modiarchive) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के 1993 के अमेरिका दौरे के बारे में पोस्ट की हैं, जिनमें उनको लेकर बड़ी ही दिलचस्प जानकारी बताई गई है. साथ ही मोदी आर्काइव ने पीएम मोदी के उस दौरे की कुछ अनदेखी तस्वीरों को भी साझा किया है. इस तरह मोदी आर्काइव ने पीएम मोदी के अमेरिका के साथ संबंधों को उजागर किया है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने अमेरिका में सिखों पर अपने बयान पर तोड़ी चुप्पी, ‘झूठ फैला रही है BJP, बर्दाश्त नहीं कर सकती सच’
मोदी आकाइव ने एक्स पोस्ट में बताया है कि, ’1993 में अमेरिकी विदेश विभाग और अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पॉलिटिकल लीडर्स ने वाशिंगटन डीसी से शुरू होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में एक युवा भारतीय राजनेता नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था. नरेंद्र मोदी युवावस्था से ही भारत और दुनिया को बेहतर तरीके से समझने की इच्छा से प्रेरित थे. उन्होंने 10 जुलाई से 23 जुलाई 1993 के बीच अमेरिका की यात्रा की थी, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं.’
यहां देखें- पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की अनदेखी तस्वीरें
About 30 years ago, in the summer of 1993, the U.S. State Department and the American Council of Young Political Leaders invited a young Indian politician to a special program starting from Washington, D.C.
— Modi Archive (@modiarchive) September 21, 2024
From an early age, @narendramodi was driven by a strong curiosity to… pic.twitter.com/rInwSrGp1E
पोस्ट में आगे बताया गया है कि, ‘ये यात्रा नरेंद्र मोदी के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि वे उस समय राजनीति में आए थे. जब वो अंतरराष्ट्रीय राजनीति को जानने के लिए बहुत उत्सुक थे. पीएम मोदी ने अक्सर स्वीकार किया है कि उनकी इस यात्रा ने उनकी राजनीतिक सोच को आकार देने में मदद की थी और उनको बहूमुल्य सबक सिखने का अवसर दिया था, जिसका उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उपयोग भी किया.’
ये भी पढ़ें: Dhruv Helicopter… भारत की शान, जिसका लोहा मान चुके हैं 35 देश! भारतीय सेना ने लद्दाख में दिखाई ताकत
मोदी आर्काइव के मुताबिक, ‘नरेंद्र मोदी के इस शुरुआती दौरे ने उनके अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ उनके जुड़ाव का एक मंच तैयार किया. एक ऐसा वैश्विक मंच जो समय के साथ और भी गहरा हो रहा है.’ बता दें कि पीएम मोदी अभी अमेरिका दौरे पर हैं. वो अपने अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और क्वाड ग्रुप के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. इसमें ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो शामिल हैं. ऐसा पहली बार है कि जो बाइडेन राष्ट्रपति के रूप में विलमिंगटन में विदेशी नेताओं की मेजबानी भी करेंगे, यहां उनके घर पर रात्रिभोज का भी आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: Tirupati Temple Wealth: दुनिया का सबसे अमीर मंदिर, दौलत इतनी कि चौंधिया जाएं आंखें, जानें- कितना विशाल है खजाना?