3 cricketers who played for India and Pakistan: भारत और पाकिस्तान 1947 से पहले एक हुआ करते थे. दोनों देशों के लोगों के लिए राष्ट्रीयता तब एक हुआ करती थी और भारत के लिए सभी जनता जान देने को तैयार थी लेकिन अंग्रेजों से 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी के बाद देश भारत और पाकिस्तान 2 देशों में बंट गया. लाखों लोग हिंदुस्तान से पाकिस्तान और पाकिस्तान से भारत आ गए. इसी में कुछ ऐसे भी लोग थे जो क्रिकेटर थे और विभाजन की वजह से उन्हें भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की तरफ से खेलने का मौका मिला. आईए जानते हैं कि वे 3 खिलाड़ी कौन थे.
अब्दुल हफीज कारदार
अब्दुल हफीज कारदार एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारत और पाकिस्तान दोनों की तरफ से खेले हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार कारदार की जन्मतिथि 17 जनवरी 1925 है. कारदार ने भारत के लिए अपना पहला मैच 1946 में खेला था. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले और 80 रन बनाए. इंग्लैंड दौरे तक वे अब्दुल हफीज के नाम से जाने जाते थे. विभाजन के बाद वे पाकिस्तान चले गए. 1952 से 1958 तक वे बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए कुल 23 टेस्ट मैच खेले.
गुल मोहम्मद
गुल मोहम्मद का जन्म 15 अक्टूबर 1921 को लाहौर में हुआ था. 1946 में वे भारत की तरफ से इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए. फिर 1947-48 में लाला अमरनाथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. आजादी के बाद पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले 2 मैचों में वे भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन इस दौरे के बाद वे पाकिस्तान जाकर बस गए. साल 1956-57 में उन्हें पाकिस्तान टीम के लिए चुना गया था.
अमीर इलाही
अमीर इलाही का जन्म एक सितंबर 1908 को हुआ था. विजडन क्रिकेट के मुताबिक आमिर एक बार भारत के लिए और पांच बार पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं. 1947 में वे भारत की तरफ से एकमात्र मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. वे 1952-53 में भारत में पाकिस्तान के लिए पाँच टेस्ट मैच भी खेले.
ये भी पढ़ें- PAK vs BAN: मुशफिकुर रहीम के शतक से बांग्लादेश हुआ मजबूत, पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं
ये भी पढ़ें- WI vs SA: 18 साल 137 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर बनाया रिकॉर्ड, बुमराह से होती है तुलना