Punjab Kings: पंजाब किंग्स आईपीएल की उन टीमों में से है जिसने पिछले 17 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है. टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में रहा था जब वो जॉर्ज बेली कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी. 2014 के पहले और उसके बाद टीम ने लगातार कोच और कप्तान बदले हैं लेकिन उसका परिणाम टीम के हक में नहीं रहा है.
आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स एक बार फिर अपना कोच बदलने वाली है. रिपोर्टों के मुताबिक पंजाब ट्रेवर बेलिस की जगह किसी दूसरे कोच को तलाश में है. खबरें ये भी हैं कि टीम इस बार विदेशी नहीं बल्कि भारतीय कोच की तलाश में हैं. आईए देखते हैं कि अबतक किन भारतीयों ने पंजाब की कोचिंग की है.
तीन भारतीयों ने की है पंजाब किंग्स की कोचिंग
पंजाब किंग्स को अबतक तीन भारतीयों ने कोचिंग दी है. संजय बांगड़, वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले पंजाब किंग्स के कोच रह चुके हैं. संजय बांगड़़ की कोचिंग में ही पंजाब और पहली और आखिरी बार 2014 आईपीएल का फाइनल खेली थी. वीरेंद्र सहवाग 2016 और 2017 में टीम के मेंटर रह चुके हैं.
इसके अलावा पजाब किंग्स ने अनिल कुंबले को 2020 से 2022 तक कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी. कुंबले भारतीय टीम की कोचिंग के बाद पंजाब से जुड़े थे लेकिन वो टीम इंडिया वाली सफलता नहीं इस टीम के साथ नहीं दुहरा पाए. पिछले परिणाम को देखते हुए कम उम्मीद है कि सहवाग या कुंबले बतौर कोच पंजाब में लौटे. बांगड़ हालांकि पिछले साल पंजाब क्रिकेट के डायरेक्टर बने थे.
ये तीन नाम चर्चा में
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में कोच के रुप में किसी युवा भारतीय कोच की तलाश में है. आशीष नेहरा के गुजरात टाइटंस से अलग होने की खबर है. पंजाब के लिए वे श्रेष्ठ विकल्प हो सकते हैं. इसके अलावा सुरेश रैना की कोच के रुप में एंट्री हो सकती है. उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है वे अभी भी सीनियर लीग खेलते हैं तो बतौर कोच वो काफी प्रभावी हो सकते हैं.
रैना बैटिंग, गेंदबाजी के साथ साथ क्षेत्ररक्षण में भी काफी कुशल रहे हैं. युवराज सिंह के गुजरात से जुड़ने की खबरों के बीच पंजाब के कोच के रुप में तीसरा नाम हरभजन सिंह का हो सकता है. हरभजन के पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ आईपीएल का लंबा अनुभव है जो टीम के काम आ सकता है.