Neeraj Chopra new coach: टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर देश दुनिया में लोकप्रियता हासिल करने वाले स्टार एथलिट नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली थी. नीरज को पेरिस में सिल्वर से संतोष करना पड़ा था. ओलंपिक की समाप्ति के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा था कि वे जल्द ही कोचिंग टीम में बड़ा बदलाव करने वाले हैं. चोपड़ा की तरफ से उस बदलाव की घोषणा कर दी गई है.
ये दिग्गज होगा नीरज का अगला कोच
9 नवंबर को नीरज चोपड़ा ने घोषणा की कि दिग्गज जैवलिन थ्रोअर जेन जेलेनी उनके अगले कोच होंगे. जेन जेलेनी जैवलिन की दुनिया का बहुत बड़ा नाम हैं और इस खेल के सफलतम एथलिट में शुमार किए जाते हैं. उनके साथ जुड़ने से निश्चित की नीरज के खेल में और निखार आएगा. बता दें कि 58 साल के चेक रिप्बलिक के जेलेनी ने 1992, 1996 और 2000 की ओलंपिक में गोल्ड जीता था साथ ही 1998 में उन्होंने सिल्वर जीता था. 1996 में 98.48 मीटर का उनका थ्रो जैवलिन इतिहास का दूसरा सबसे लंबा थ्रो है. वे 3 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं.
नीरज चोपड़ा ने क्या कहा?
जेन जेलेनी के साथ जुड़कर नीरज चोपड़ा ने उनकी काफी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा, “बड़े होते हुए, मैंने जेन की तकनीक और सटीकता को देखा है. उनके वीडियो को देखते हुए काफी समय बिताया है. वे इस खेल के सर्वश्रेष्ठ थे, मेरा मानना है कि उनके साथ काम करना अमूल्य होगा क्योंकि हमारी तकनिक,शैली समान है, और उनका ज्ञान बेजोड़ है. चोपड़ा ने जेन को अपना आदर्श बताया.
पूराने कोच के साथ मिली ऐतिहासिक सफलता
नीरज चोपड़ा इसके पहले क्लॉज बार्टोनिट्ज के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे. उनकी कोचिंग में ही नीरज ने 2021 ओलंपिक में गोल्ड और 2024 ओलंपिक में सिल्वर जीता, साथ ही विश्व चैंपियनशिप भी जीता.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगर नहीं होता रिटेन तो इस खिलाड़ी पर ऑक्शन में लगती 30 करोड़ की बोली
ये भी पढे़ं- IPL 2025: रिटेंशन के बाद ऑक्शन में भी KKR करेगी हैरान, इस विदेशी को खरीद बना सकती है कप्तान, अपने देश को जीता चुका है T20 विश्व कप
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत नहीं ये खूंखार विकेटकीपर बन सकता है CSK और PBKS की पहली पंसद, KKR को बनाया था चैंपियन