IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी दिसंबर 2024 या फिर जनवरी 2025 में हो सकती है. नीलामी से पहले भारत में घरेलू सीजन शुरु हो चुका है. बुची बाबू टूर्नामेंट, महाराजा ट्रॉफी खेली जा रही है. इसके बाद दिलीप ट्रॉफी आयोजित होगी. दिलीप ट्रॉफी के बाद भी कई इवेंट खेले जाने हैं. ये सारे इवेंट उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़े मौके की तरह है जो आईपीएल का कांट्रेक्ट हासिल करना चाहते हैं. एक युवा खिलाड़ी ने अवसर को पहचानते हुए महाराजा ट्रॉफी में ऐसी तूफानी पारी खेली है जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजियों की नजर उन पर होगी.
34 गेंदों पर ठोके 84 रन
कर्नाटक के बल्लेबाज अभिनव मनोहर महाराजा ट्रॉफी में निम्मा शिवमोगा की तरफ से खेल रहे हैं. 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 34 गेंद में 9 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 84 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. हालांकि शिवमोगा को जीत हासिल नहीं हुई. मंगलुरु ड्रैगंस ने 16.2 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. मंगलुरु के लिए रोहन पाटिल ने 40 गेंद पर 72 रन की पारी खेली.
आईपीएल में इस टीम के लिए खेलते हैं
अभिनव मनोहर के लिए आईपीएल नया नहीं है. वे 2022 से ही लीग का हिस्सा हैं. 2022 में लीग की नई टीम गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था. 3 साल में उन्हें 19 मैच खेलने को मिले हैं. 2022 में 8, 2023 में 9 और 2024 में वे सिर्फ 2 मैच खेल सके. ऐसे पूरी संभावना है कि गुजरात अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर देगी. इसके बाद अभिनव को नीलामी में जाना होगा. नीलामी में उनकी 34 गेंद पर 84 रन वाली पारी बहुत काम आने वाली है. हालांकि नीलामी में अभी वक्त है और अभिनव को अभी ऐसी और पारियां खेलनी होंगी.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में लोग पसंद नहीं करेंगे पर मैं अपने बयान पर कायम हूं, वसीम अकरम ने ऐसा क्या कह दिया?