Advertisment

Maharaja T20 Trophy: 10 पारी, 52 छक्के, 507 रन, महाराजा ट्रॉफी में गेंदबाजों का काल बने इस विस्फोटक बल्लेबाज पर होगी IPL टीमों की नजर

Maharaja T20 Trophy: कर्नाटका क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महाराजा टी 20 ट्रॉफी में एक बल्लेबाज ने अपने जोरदार प्रदर्शन से आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और संभव है कि उन्हें आईपीएल नीलामी में बड़ी कीमत मिले.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Abhinav Manohar scores 507 run in 10 innings with 52 sixes in Maharaja T20 Trophy may get big amount in IPL 2025

Maharaja T20 Trophy (Image- Social)

Advertisment

Maharaja T20 Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही भारत में कई राज्य क्रिकेट एसोसिएशन अपनी टी 20 लीग आयोजित करते हैं. राज्यों द्वारा शुरु की गई टी 20 लीग भी खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही हैं जिसमें तगड़ा प्रदर्शन करते हुए वे न सिर्फ आईपीएल में अपनी जगह बना रहे हैं बल्कि भारतीय टीम का दरवाजा भी खटखटा रहे हैं. कर्नाटका क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महाराजा टी 20 ट्रॉफी में एक बल्लेबाज ने अपने जोरदार प्रदर्शन से आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और संभव है कि उन्हें आईपीएल नीलामी में बड़ी कीमत मिले.

10 मैच में जड़े 52 छक्के

महाराजा टी 20 ट्रॉफी में दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिनव मनोहर शवमोगा लायंस के लिए खेलते हैं. इस खिलाड़ी ने इस सीजन में ऐसी बल्लेबाजी की है कि उनके सामने विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज साधारण और  प्रभावहीन लग रहा है. अभिनव ने 10 पारियों में 507 रन बनाए हैं जिसमें 52 छक्के शामिल हैं. औसत हर मैच में उनके बल्ले से 5 छक्के निकले हैं. वे लीग के टॉप स्कोरर हैं. इसी उनकी आक्रामकता का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसी ही आक्रामकता आईपीएळ में टीमें अपने बल्लेबाजों से खोजती हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में अभिनव पर बड़ी बोली लग सकती है. 

ये भी पढ़ें- Video: पुश अप, डांस, विकेट लेने के बाद गेंदबाज और फिल्डर्स का ऐसा सेलिब्रेशन नहीं देखा होगा , देखें वायरल वीडियो

IPL खेल चुके

29 साल के अभिनव मनोहर पिछले 3 साल से गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हैं जहां उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है. 3 साल में वे सिर्फ 19 मैच खेल सके हैं जिसमें उनके बल्ले से 231 रन निकले हैं. अभिनव कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 7 लिस्ट ए मैचों में 149 रन उनके नाम दर्ज है. वहीं 36 टी 20 मैचों में उन्होंने 623 रन बनाए हैं. 29 साल के इस खिलाड़ी को महाराजा ट्रॉफी में किए उसके प्रदर्शन का इनाम मिलना निश्चित है. देखते हैं कि इस बार वे किस आईपीएल टीम के साथ जुड़ते हैं.   

ये भी पढ़ें-  ये खाएगा ज्यादा प्रमोशन कम करेगा, इस कंपनी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को बनाया ब्रैंड एंबेसडर तो सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

ये भी पढ़ें-   Jasprit Bumrah: आपको सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन लगता है, जसप्रीत बुमराह का जवाब आपको चौंका देगा

ipl Abhinav Manohar Maharaja T20 Trophy
Advertisment
Advertisment
Advertisment