AFG vs NZ: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नोएडा में खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट रद्द कर दिया गया है. 9 सितंबर 2024 से प्रस्तावित ये टेस्ट पांचवें दिन यानी 13 सितंबर को बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. पहले 2 दिन गिली आउट फिल्ड की वजह से सर्खियों में रहा वेन्यु आखिरी 3 दिन भारी बारिश की वजह से मैच के लिए रेडी नहीं था उसके बाद 5 वें अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के लिए ये बेहद निराशाजनक रहा. बता दें कि दोनों ही टीमें पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में एक दूसरे के आमने सामने आने वाली थी. अफगानिस्तान का ओवरऑल ये 10 वां टेस्ट था.
बिना गेंद फेंके रद्द किया जाने वाला 8 वां मैच
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के होने वाला ये मैच टेस्ट इतिहास का 8 वां मैच था जो बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया. इसके पहले भी बिना गेंद फेंके 7 मैच रद्द किए जा चुके हैं. आखिरी बार 26 साल पहले ऐसा हुआ था जब कोई टेस्ट बिना गेंद फेंके रद्द किया गया था. ये टेस्ट 1998 में न्यूजीलैंड के डुनेडिन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना था.
इसके अलावा इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1890, इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1938, ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड, मेलबर्न, 1970,न्यूजीलैंड Vs पाकिस्तान, डुनेडिन, 1989, वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड, गयाना, 1990, पाकिस्तान Vs जिंब्बावे, फैसलाबाद, 1998 मैच बिना गेंद फेंके रद्द किए गए हैं.
अफगानिस्तान के लिए बेहद निराशाजनक
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला टेस्ट बिना गेंद फेंके रद्द होना न्यूजीलैंड के लिए बेहद निराशाजनक है. अफगानिस्तान को अबतक सिर्फ टी 20 और वनडे मैच खेलने के ज्यादा मौके मिले हैं. टेस्ट की मान्यता मिलने के बाद उसने सिर्फ 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे अधिकांश बार छोटी टीमों के साथ टेस्ट खेलने पड़े हैं. छोटी टीमों के साथ मैच अनुभव कम देता है जबकि बड़ी टीमों के साथ मैच में काफी कुछ सीखने को मिलता है. कीवी टीम के साथ टेस्ट में अफगानिस्तान को काफी कुछ सीखने को मिलता. बता दें कि ये टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साईकल 2025 का हिस्सा नहीं था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगर रिटेन नहीं हुआ तो नीलामी में इस युवा भारतीय गेंदबाज पर जमकर बरसेगा पैसा
ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत में हड़कंप: बड़ी बड़ी टीमों को धूल चटाने वाले इस देश में क्रिकेट को बैन करने की तैयारी
ये भी पढ़ें- UP T20 League 2024: टी 20 का सबसे छोटा मैच, 8 गेंद में आया फैसला, सीएसके प्लेयर के छक्के ने टीम को फाइनल में पहुंचाया