Advertisment

AFG vs SA: मार्करम और स्टब्स ने साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत, अफगानिस्तान ने 2-1 से ODI सीरीज किया अपने नाम

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया है. हालांकि अफगानिस्तान ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
AFG vs SA ODI

मार्करम और स्टब्स ने साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत (Social Media)

Advertisment

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में हरा दिया है. साउथ अफ्रीका ने तीसरे आखिरी वनडे में 7 विकेट से जीत हासिल की है. हालांकि साउथ हालांकि अफगानिस्तान ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम के लिए एडन मार्करम ने शानदार फिफ्टी जड़ा. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स रन बनाकर नाबाद रहे.  

170 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. टीम ने 40 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. कप्तान टेमा बवुमा 28 गेंद पर 22 रन बनाकर अल्लाह गजनफर का शिकार बने. इसके बाद टोनी डी ज़ोरजी को नबी ने चलता किया. रीज़ा हेंड्रिक्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 18 रन बनाकर चलते बने. 

इसके बाद एडन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला और टीम को शानदार जीत दिलाई. एडन मार्करम 67 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स 42 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला.

ऐसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली. गुरबाज ने 94 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 89 रन की पारी खेली.वे शतक से बेशक चूक गए लेकिन वे टीम के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना कर सके. इसके अलावा टीम को कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी, नकाबा पीटर और फुल्कावायो ने 2-2 विकेट झटके जबकि फोर्ट्यून को 1 विकेट मिला.  

यह भी पढ़ें:  Kane Williamson: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, रॉस टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग, मैक्कुलम सबको पीछे छोड़ा

यह भी पढ़ें:  Viral Video: 'ऑफिसियल ID...,' चेन्नई टेस्ट के दौरान शुभमन गिल ने लिए मोहम्मद सिराज के मजे, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

SA vs AFG AFG vs SA AFG vs SA ODI 2024
Advertisment
Advertisment