Advertisment

AFG vs SA: एडेन मार्करम ने बचा ली साउथ अफ्रीका की इज्जत, नहीं तो अफगानिस्तान वनडे सीरीज में 3-0 से हराता

Aiden Markram AFG vs SA:अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार 2 मैच हारकर वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी साउथ अफ्रीका पर तीसरे वनडे में भी हार का खतरा था जिसे एडन मार्कराम ने टाल दिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Aiden Markram

Aiden Markram (Image-X)

Advertisment

Aiden Markram AFG vs SA:  अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हो गई है. अफगानिस्तान ने पहले ही 2 वनडे जीत सीरीज अपने नाम कर ली थी. इसलिए तीसरे वनडे का खिताब की दृष्टि से अफगानिस्तान के लिए कोई खास महत्व नहीं था. हां.., वो साउथ अफ्रीका पर 3-0 की जीत जरुर दर्ज कर सकती थी और वो इसके काफी करीब पहुंच भी गई थी. अगर एडन मार्कराम बीच में नहीं आते तो अफगानिस्तान ने 3-0 कर ही दिया था.

मार्कराम ने बचाई थी इज्जत 

अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 170 रन का लक्ष्य दिया था. मैच की शुरुआत में ये लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन साउथ अफ्रीका ने जब 80 पर 3 विकेट गंवा दिए थे तब ये लक्ष्य मुश्किल लगने लगा था क्योंकि अफ्रीकी टीम पहले वनडे में 106 पर सिमट भी चुकी थी लेकिन यहीं पर एडन मार्कराम ने पारी को संभाला और 67 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी और पूर्ण सफाए के अपमान से भी बचा लिया. मार्कराम को ट्रिस्टन स्टब्स का अच्छा साथ मिला.  अफ्रीका ने 33 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. 

गुरबाज ने खेली थी शानदार पारी 

दूसरे वनडे में शतक लगाने वाले रहमानु्ल्लाह गुरबाज ने इस  मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए अकेले लड़े. गुरबाज ने पारी की शुरुआत से ही अफ्रीकी गेंदबाजों को आराम से खेला और कमजोर गेंदों को बाउंड्री के लिए भेजा. गुरबाज ने 94 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 89 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया साथ ही वे ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे.  

बिखर गई थी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

गुरबाज के 89 रन की पारी के बावजूद अफगानिस्तान 34 ओवर में 169 रन पर सिमट गई. गुरबाज केअलावा अल्लाह गजनाफर ने 15 गेंद पर 31 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. कप्तान हस्मतुल्लाह शाहिदी ने 10 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका. 

ये भी पढ़ें-  टीम इंडिया को जल्द मिलने वाला है बाएं हाथ का धुरंधर बल्लेबाज, क्लास ऐसी की जायसवाल और पंत कहीं नहीं टिकते

ये भी पढ़ें-  Chess Olympiad 2024: चेस ओलंपियाड में भारत ने रचा इतिहास, पुरुष और महिला टीमों ने पहली बार जीता Gold मेडल

ये भी पढ़ें-   Kane Williamson: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, रॉस टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग, मैक्कुलम सबको पीछे छोड़ा

cricket news in hindi Aiden Markram AFG vs SA
Advertisment
Advertisment
Advertisment