Champions Trophy के लिए पहली बार इस टीम ने किया क्वालीफाई, 2025 में इन बड़ी टीमों से खेलेगी मुकाबला

Champions Trophy: अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी. अब अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Afghanistan Champions

Champions Trophy के लिए पहली बार इस टीम ने किया क्वालीफाई (Social Media)

Advertisment

Champions Trophy 2025 Afghanistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लंबे समय बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इनमें एक टीम ऐसी है, जिसने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है. ये टीम और कोई नहीं बल्कि अफगानिस्तान है. पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान ने उच्च स्तर का क्रिकेट खेला है.

अफगानिस्तान ने 3 पूर्व चैंपियन को दी थी शिकस्त

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में इन 8 टीमों को जगह मिली है जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-8 में रही हैं. पाकिस्तान ने मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया है. ODI वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तानी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया था. अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 4 मुकाबले जीतकर छठें नंबर रहते हुए क्वालीफाई किया था. अफगानिस्तान ने तीन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन टीम को शिकस्त दी थी. इनमें इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल थे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC को शेड्यूल भेज दिया है. इसमें अफगानिस्तानी टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में अफगानिस्तान के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल है. इन 3 टीमों से ही अफगानिस्तान की भिड़ंत हो सकती है, क्योंकि अभी तक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं की है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है:

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश 

ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीमों की लिस्ट: 

साउथ अफ्रीका- 1998 

न्यूजीलैंड- 2000
भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता- 2002
वेस्टइंडीज- 2004
ऑस्ट्रेलिया- 2006
ऑस्ट्रेलिया- 2009
भारत- 2013
पाकिस्तान- 2017

यह भी पढ़ें:  Travis Head: ट्रेविस हेड को इन 10 गेंदबाजों ने 'जीरो' पर किया है आउट, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

यह भी पढ़ें:  Duleep Trophy: खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी का एक मैच खेलने पर कितनी सैलरी मितती है? प्राइज मनी तो उड़ा देगी होश

Champions Trophy 2025 Afghanistan Cricket Team Afghanistan champions trophy 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment