Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपना 27 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंजरी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करने वाले ऋषभ पंत को उनके जन्मदिन पर देश दुनिया से बधाईयां मिल रही हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी उन्हें बधाई दी है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी यात्रा को प्रेरणादायी बताया है. पंत के साथ ही एक और दिग्गज क्रिकेटर अपना जन्मदिन मना रहा है.
इस दिग्गज क्रिकेटर का भी जन्मदिन
ऋषभ पंत के साथ ही 4 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के टी 20 कप्तान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) भी अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं. मार्कराम को मौजूदा समय का बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज माना जाता है.
पहली बार दिलाया फाइनल का टिकट
एडेन मार्कराम साउथ अफ्रीका के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने वनडे या टी 20 किसी भी फॉर्मेट के फाइनल में पहली बार टीम को फाइनल में पहुंचाया है.. विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ही भारत ने टी 20 विश्व कप का खिताब जीता था.
IPL में कर चुके कप्तानी
एडेन मार्कराम की कप्तानी पर आईपीएल टीम एसआरएच ने भी भरोसा जताया थे. मार्कराम 2023 में एसआरएच के कप्तान थे. हालांकि उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन उस साल निराशाजनक रहा था और इसी वजह से 2024 में कप्तानी पैट कमिंस को दे दी गई.
टीम को दिला चुके 2 खिताब
एडन मार्कराम बेशक आईपीएल में बतौर कप्तान सफल नहीं रहे थे लेकिन साउथ अफ्रीका लीग में वे सनराइजर्स इस्टर्न कैप के कप्तान हैं और लगातार 2 सीजन टीम को चैंपियन बना चुके हैं.
10 अंतरराष्ट्रीय शतक
मार्कराम साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और तीनों ही फॉर्मेट में बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. 39 टेस्ट में 7 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2510 रन, 71 वनडे में 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2213 रन और 53 टी 20 में 9 अर्धशतक लगाते हुए 1319 रन उनके नाम दर्ज हैं. इसके अलावा टेस्ट में 3, वनडे में 20 और टी 20 में वे 12 विकेट ले चुके हैं. संभावना है कि टेंबा बवुमा की जगह मार्कराम जल्द ही साउथ अफ्रीका के ऑल फॉर्मेट कप्तान बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बाबर आजम के बाद मोहम्मद रिजवान नहीं, ये खिलाड़ी बन सकता है पाकिस्तान का कप्तान, यूनिस खान ने भी दिया समर्थन
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: शक्ति की भक्ति में रंगे नजर आए गौतम गंभीर, पहले नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज
ये भी पढ़ें- PAKW vs SLW: पाकिस्तान के मैच में बवाल, रुमाल ने दिलाया बल्लेबाज को जीवनदान, जानें क्या है पूरा मामला