Advertisment

Akash Deep: आकाशदीप मोहम्मद शमी के लिए नहीं बल्कि इस गेंदबाज के लिए बने खतरा, टीम में वापसी की राह कर देंगे मुश्किल

Akash Deep: आकाशदीप को पहली बार इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुना गया था. बांग्लादेश के खिलाफ चल रही सीरीज उनकी दूसरी टेस्ट सीरीज है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Akash Deep

Akash Deep (Image-X)

Advertisment

Akash Deep: भारतीय क्रिकेट टीम में हाल के दिनों में कई तेज गेंदबाजों की एंट्री हुई है. सभी गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित तो किया है लेकिन किसी की टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं हो सकी है. टीम में जगह बनाने के लिए गेंदबाजों के बीच कड़ा संघर्ष हो रहा है. इन्हीं गेंदबाजों में आकाश दीप का नाम भी तेजी से उभरा है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ प्रभावित किया है बल्कि अपनी ही टीम के एक साथी गेंदबाज के लिए खतरा बन गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ किया डेब्यू

आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था. उन्हें एक टेस्ट खेलने का मौका मिला था.  28 साल के इस गेंदबाज ने अपने एकमात्र टेस्ट में 3 विकेट लेकर प्रभावित किया था. उसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में आकाशदीप ने 2 विकेट लिए. उनका नियमित प्रदर्शन टीम में उनकी जगह जहां मजबूत हो रही है वहीं उनके एक साथी खिलाड़ी की जगह कमजोर हो रही है.

मोहम्मद शमी नहीं

आकाशदीप भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमीा के लिए खतरा नहीं है. शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं इसलिए उन्हें जगह नहीं मिली. संभवत: वे न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे. या ये भी हो सकता है कि वे पूरी तरह फिट होकर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में वापसी करें. इसलिए शमी को खतरा नहीं वे खुद को साबित कर चुके हैं. खतरा इस गेंदबाज के लिए बढ़ रहा है.

इस गेंदबाज की मुश्किल बढ़ी

आकाशदीप की टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. आकाशदीप की वजह से ही मुकेश को बांग्लादेश सीरीज में जगह नहीं मिली और आगे भी टेस्ट में बुमराह, सिराज और शमी की अनुपस्थिति में आका्श को ही मौका मिल सकता है न कि मुकेश को. बता दें कि शमी, आकाश और मुकेश तीनों ही घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं. पिछले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले मुकेश 3 टेस्ट में 7 विकेट ले चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: हर हाल में ये तीन खिलाड़ी होंगे रिटेन, इनकी फ्रेंचाइजी मुंहमांगी कीमत देकर रोकेगी

ये भी पढ़ें-   R Ashwin: अनिल कुंबले से आगे निकले आर अश्विन, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

ये भी पढ़ें-   Shubman Gill: शुभमन गिल के शतक ने बढ़ाई इन दो बल्लेबाजों की बेचैनी, टीम इंडिया में जगह मिलना हुआ मुश्किल

Team India cricket news in hindi IND vs BAN Akash Deep Mukesh Kumar test cricket
Advertisment
Advertisment