Wrestling: पेरिस ओलंपिक 2024 भारत के लिए वैसा करिश्माई साबित नहीं हुआ है जैसी उम्मीद थी. भारत को टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल मिले थे और उम्मीद थी कि हम इस संख्या को पेरिस में पीछे छोड़ देंगे लेकिन पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, दीपिका कुमारी, मनिका बत्रा, मीराबाई चानू, रोहन बोपन्ना जैसे कई बड़े खिलाड़ियों की असफलता ने देश को मेडल की सूची में काफी पीछे धकेल दिया है. विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन वे फाइनल से बाहर कर दी गईं. भारत की मेडल की उम्मीद अब नीरज चोपड़ा और हॉकी टीम से है. इसी बीच एक 21 साल का लड़का देश के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद बन बैठा है.
सेमीफाइनल में बनाई जगह
विनेश फोगाट के रेसलिंग फाइनल से बाहर होने के बाद इस प्रतिस्पर्धा में भारत के पदक जीतने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई थी लेकिन 21 साल के अमन सहरावत ने 57 किग्रा भार वर्ग की फ्री स्टाइल रेसलिंग के सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए मेडल की उम्मीद जगा दी है. अमन सहरावत ओलंपिक मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं. अमन ने प्री क्वार्टर फाइनल में मैसेडोनिया के व्लादिमीर इगोरोव को 10-0 से हराया. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में अमन ने अल्बानिया के जेलिमखान एबकारोव को 12-0 से हराया. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला टॉप सीड रेसलर जापान के हिगुआची रेई से होगा.
एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में दिखाया है दम
अमन सहरावत एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखा चुके हैं. 2023 में खेले गए एशियन चैंपियनशिप में अमन गोल्ड जीत चुके हैं. वहीं कजाकिस्तान और क्रोएिशया में खेले गए ग्रैंड पिक्स में भी वे गोल्ड जीत चुके हैं. वहीं एशियन गेम्स 2022 में भी उन्होंने ब्रांज जीता था.
ये भी पढ़ें- Video: विराट कोहली का अपमान कर चर्चा में आया था ये खिलाड़ी, अब किंग की साइन टी शर्ट को दिल से लगाकर रखेगा