/newsnation/media/media_files/xSKTevY8uQhwbxqexNDR.jpg)
Cristiano Ronaldo: हार के बाद साथी खिलाड़ियों पर बौखलाए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नहीं देखा होगा ऐसा रुप, Video
Cristiano Ronaldo: दुनिया के सबसे लोकप्रिय और दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रोफेशनल फुटबॉल सऊदी अरब के अल नसार क्लब की तरफ से खेलते हैं. 2022 में क्लब ज्वाइन करने वाले रोनाल्डो ने अपने प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित किया है लेकिन उन्हें टीम के खिलाड़ियों से वैसा सहयोग नहीं मिला जिस वजह से अल नसार अभी भी खिताब जीतने में सफल नहीं रही है. सउदी सुपर कप 2024 के फाइनल में भी अल नसार को मिली हार के बाद रोनाल्डो का गुस्सा टीम के खिलाड़ियों पर फूट पड़ा.
अल हिलाल से हारी टीम
अल नसार और अल हिलाल के बीच सऊदी सुपर क्लब का फाइनल मैच 17 अगस्त को खेला गया. इस मैच में अल नसार को हार का सामना करना पड़ा. मैच में रोनाल्डो ने पहला गोल कर अन नसार को बढ़त दिलाई लेकिन इसके बाद उनकी टीम कोई गोल नहीं कर सकी. वहीं अल हिलाल ने एक समय 1-0 से पिछड़ने के बाद 4-1 से मैच जीता. इस हार के साथ ही रोनाल्डो का अल नसार को सऊदी कप चैंपियन बनाने का सपना फिर से टूट गया. हार के बाद वे बेहद निराश नजर आए और सरेआम टीम के खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा निकाला.
साथी खिलाड़ियों पर गुस्साए रोनाल्डो
फाइनल में 4-1 से हार के बाद रोनाल्डो साथी खिलाड़ियों से खफा नजर आए और ग्राउंड पर ही उनकी क्लास लगा दी. 39 साल के इस दिग्गज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे अपने साथी खिलाड़ियों से कह रहे हैं कि आप सोते रहें, हम मैच हार गए. रोनाल्डो का ये रुप उनके फैंस के लिए बेहद अनोखा है. दिग्गज फुटबॉलर इतना निराश था कि अपना मेडल कलेक्ट करने भी नहीं गया.
Cristiano Ronaldo telling the Al-Nassr players they’re sleeping after Al-Hilal scored 4 goals in 17 minutes... 😴💤pic.twitter.com/XznQ0Ug1UN
— CentreGoals. (@centregoals) August 17, 2024
ये भी पढ़ें-Kolkata Rape Case: 'बेटी की सुरक्षा मत...' कोलकाता केस पर फूटा सूर्यकुमार यादव का गुस्सा
ये भी पढ़ें-DPL 2024: एलएसजी के 'शॉर्ट गन' के सामने फुस्स हुई ऋषभ पंत की टीम