Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 24 जुलाई से फुटबॉल और रग्बी सेवेंस के मुकाबलों के साथ हो गई है. पहले दिन अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच फुटबॉल मैच खेला गया जो विवादों में घिर गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सेंट एटीने के ज्योफ्री गुइचर्ड स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में फैंस ने जमकर हंगामा किया. इस मैच में मोरक्को ने अर्जेंटीना की टीम को 2-1 से हराया. जिसमें एक समय मोरक्को की टीम ने 2-0 से मुकाबले में बढ़त बना रखी थी, जिसके बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी क्रिस्टियन मदीना ने 2 गोल करने के साथ मैच को 2-2 की बराबरी पर भी ला दिया था. इसके बाद स्टेडियम में मैच देखने आए मोरक्को के फैंस ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों पर बोतलों से हमला कर दिया.
खाली स्टेडियम में मैच को पूरा कराया गया
अर्जेंटीना की टीम ने इस मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर ला दिए, जिसके बाद मोरक्को के फैंस भड़क गए और अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को निशाना बनाया शुरू कर दिया. फैंस अचानक मैदान पर बोतलें फेंकने लगे. जिसके बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी मैदान से बाहर भागने लगे. इस दौरान कुछ फैंस मैदान पर भी घुस आए, जिनको पुलिस ने पकड़कर मैदान से बाहर किया और पूरे स्टेडियम में खाली करवाया गया. 2 घंटे बाद मैच फिर शुरु किया गया और बिना फैंस के ही पूरा कराया गया.
रेफरी ने गोल को किया रद्द
वहीं अर्जेंटीना खिलाड़ी क्रिस्टियन मेदिना के द्वारा किए गए गोल को रेफरी ने ऑफसाइड करार देते हुए रद्द कर दिया. जिससे मोरक्को की टीम इस मुकाबले को 2-1 से जीतने में कामयाब हो गई. मैच के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों और फैंस का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा है. वहीं अर्जेंटीना टीम के कोच जेवियर माशचेरानो ने भी मैच के बाद कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सर्कस था. मैंने इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा था.
The referee called back a game that ended two hours ago just to disallow a goal he awarded early, which handed Argentina an equaliser against Morocco. His decision at the end changed the result in favour of Morroco to win the game with a 2:1 victory.
— Bediako (@TheBediako7) July 24, 2024
In fact, Wow! 😒#Parigi2024 pic.twitter.com/UAKxLy95pC
यह भी पढ़ें: Paris Olympics Live Streaming: भारत में कब-कहां और कैसे देखें पेरिस ओलंपिक का लाइव स्ट्रीमिंग, यहां जानें सभी डिटेल्स