Arshdeep Singh: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच ग्वालियर के न्यू सवाई माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसे भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया और बांग्लादेश की पूरी टीम को 127 रनों पर ही समेट दिया. भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रर्दशन करते हुए पावरप्ले में ही बांग्लादेश टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
अर्शदीप सिंह ने 9वीं बार पावरप्ले में हासिल किए 2 विकेट
टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का अब तक कमाल का प्रदर्शन रहा है. वो नई गेंद से ज्यादातर विकेट लेने में कामयाब होते हैं. अर्शदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में पावरप्ले में 2 विकेट हासिल किए. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर में 9वीं बार है जब वो पावरप्ले में 2 या उससे अधिक विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं. इसी के साथ अर्शदीप ने जोश हेजलवुड की भी बराबरी कर ली है, जो 9 बार इस इस कारनामे को कर चुके हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर टिम साउदी हैं जो 13 बार टी20 इंटरनेशनल में ये कमाल किया है.
टी20I में पावरप्ले में सबसे ज्यादा बार 2 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
टिम साउदी (न्यूजीलैंड) - 13 बार
नवीन उल हक (अफगानिस्तान) - 11 बार
अर्शदीप सिंह (भारत) - 9 बार
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) - 9 बार
डेब्यू के बाद से पावरप्ले में हासिल किए हैं सबसे ज्यादा विकेट
अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद से वो सबसे ज्यादा पावरप्ले में विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. अर्शदीप ने अब तक कुल 32 टी20 इंटरनेशनल विकेट पहले 6 ओवर्स में झटके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रवांडा के गेंदबाज जेप्पी बीमेनयीमाना हैं, जिन्होंने कुल 29 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें: Video: शानदार, लाजवाब, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर का ये कैच देख आप भी यही कहेंगे
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में वापसी, आते ही तोड़ दिया संजू सैमसन का रिकॉर्ड