Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 (Asia Cup) की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, पीसीबी (PCB) चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने टीम इंडिया के पाकिस्तान (IND vs PAK) नहीं आने पर हाइब्रिड मॉडल का करना का प्रस्ताव रखा था. लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने इस मॉडल को नकार दिया और पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत करना का प्रस्वात रखा था. जिसके तहत भारत अपना सभी मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलता और बाकी सभी मैच पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाता. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों ने पाकिस्तान के इस हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को नकार दिया है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'सॉफ्ट सिग्नल' की विदाई, हेलमेट पर ये नियम, WTC फाइनल में इस बार होगा कुछ अलग
इन 3 देशों ने पाकिस्तान के Hybrid Model को नकारा
सूत्रों ने न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' से बात करते हुए था कि इस महीने के आखिर में एशियाई क्रिकेट काउंसिल कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों की एक औपचारिक मीटिंग हो सकती है. हालांकि इस मीटिंग में पीसीबी को किसी भी तरह से उनके हाइब्रिड मॉडल का समर्थन मिलने की उम्मीद नहीं है.
सूत्र ने आगे बताया कि अब पाकिस्तान के पास सिर्फ दो ही विकल्प मौजूद है. पाकिस्तान की टीम या तो एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू खेले या फिर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले. हालांकि पाकिस्तान टीम के बाहर होने पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पीसीबी इसपर क्या फैसला करता है. बता दें कि एशिया कप पहले भी पाकिस्तान के बिना आयोजित हो चुका है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 के लिए हो जाइए तैयार, फाइनल मैच से पहले ओवल से आई खूबसूरत तस्वीर