एशिया कप 2018 में बुधवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को ग्रुप A मुकाबले में 8 विकेट से धूल चटा दी है. पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन बुधवार को भारत ने उस हार का बदला ले लिया है. भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर दिग्गजों की बधाई संदेश का तांता लग गया है.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि लगातार मैच होने के बावजूद भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम जीत के लिए बधाई.
A resounding win for India, especially considering playing back to back matches in this heat. The bowlers were brilliant and Rohit led the team brilliantly. Congratulations! #IndvPak
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 19, 2018
पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग ने भारतीय टीम के शानदार प्रयास और जीत के लिए टीम इंडिया को दी बधाई.
Congratulations India on a very comprehensive victory. Wonderful team effort and great contributions from everyone #INDvPAK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 19, 2018
और पढ़ें: Asia Cup 2018 : पाकिस्तान को हरा भारत ने रचा इतिहास, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
वहीं भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
Congratulations India! 👏🏻👏🏻Overall a great team effort by bowlers and batsmen.. well played! 💪🏻 #INDvPAK #AsiaCup2018
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 19, 2018
मशहूर अभिनेत्री और आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी भारतीय टीम की जीत के लिए बधाई दी.
And that's an incredible victory for India! #TeamIndia makes us proud once again! #BleedBlue 🎉🙌🏻🇮🇳#INDvPAK #AsiaCup2018 pic.twitter.com/WPETTkzLUA
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 19, 2018
पूर्व गेंदबाज आर पी सिंह ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा मेन इन ब्लू को ढेर सारी बधाई.
Outstanding victory for the Indian team tonight. Could say a pretty one sided affair. Congratulations to the men in blue. 🇮🇳 #INDvPAK
— R P Singh (@rpsingh) September 19, 2018
गौरतलब है कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने एशिया कप-2018 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बुधवार को पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. गेंदों की लिहाज से पाकिस्तान पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है.
और पढ़ें: Asia Cup 2018, IND vs PAK: जानें पाकिस्तान पर जीत के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
भारत और पाकिस्तान आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल के बाद बाद से पहली बार भिड़े हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था, लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान को हराकर हिसाब चुकता कर लिया है. भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में हागंकांग को 26 रन से हराया था.
Source : News Nation Bureau