एशिया कप 2018 के सुपर 4 के तीसरे मैच में रविवार को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले ने संडे को सुपर संडे बना दिया. भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर इस मुकाबले के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर विकेटों के मामले में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
भारत की इस जीत में शिखर धवन और रोहित शर्मा की शतकीय पारी का योगदान रहा. इससे पहले पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 8 विकेट का था, हालांकि भारत अभी भी पाकिस्तान पर 10 विकेट से जीत दर्ज नहीं कर पाया है.
शिखर धवन ने 33वें ओवर में शाहीन को चौका लगाकर वनडे करियर का 15वां शतक पूरा कर वीरेंदर सहवाग के 15 शतकों की बराबरी की. उन्होंने 100 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्के लगाकर 114 रनों शानदार शतकीय पारी खेली.
और पढ़ें: Asia Cup 2018, AFG vs BAN: Super 4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को मिली रोमांचक जीत, अफगानिस्तान को 3 रन से हराया
गौरतलब है कि शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की एक और लाजवाब शतकीय पारियों के दम पर रविवार को भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया.
भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और फिर 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
शिखर ने 100 गेंदों की पारी में 16 चौके और दो छक्के जबकि रोहित ने 119 गेंदों की पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. अंबाती रायडू ने 18 गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 12 रन बनाए.
और पढ़ें: Asia Cup 2018, IND vs Pak: शिखर, रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत 9 विकेट से जीता
शिखर के करियर का यह कुल 26वां और टूर्नामेंट में दूसरा शतक है. उन्होंने हांगकांग के खिलाफ भी शतक बनाया था. वहीं रोहित का टूर्नामेंट में यह पहला और कुल 19वां शतक है. रोहित ने दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए वनडे करियर में अपने 7000 रन पूरे किए.
भारत को अगला मुकाबला मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. वहीं पाकिस्तान बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ेगा.
Source : News Nation Bureau