एशिया कप में भारत खिताबी जीत के अभियान का आगाज मंगलवार को करेगा. भारत अपने पहले मैच में हांगकागं के साथ भिड़ेगा हालांकि असली मुकाबला बुधवार को होगा जहां भारत चैंपियंस ट्राफी में मिली हारा का बदला लेने पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा. हालांकि पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पहले ही विजयी आगाज कर दिया है.
इस मुकाबले की तैयारी को लेकर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि वो इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोक देंगे.
सरफराज ने कहा, ' हम संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मिल रहे 4-5 दिनों का पूरा इस्तेमाल करेंगे. भारत के खिलाफ खेले जाने वाला हर मैच अहम है. हम पहले मैच से ही लय हासिल कर लिया है और पूरी तैयारी के साथ भारत के खिलाफ दूसरे मैच में उतरना चाहेंगे.'
और पढ़ें: Asia Cup 2018: भारत के 5 तूफानी बल्लेबाज जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा रन बनाने की रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि हमारी टीम का हर खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है.
सरफराज ने कहा, ‘हमारा अब भारतीय टीम से सामना होना है. यदि हमें यह मैच जीतना है तो गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना बेस्ट देना होगा.’
सरफराज ने कहा कि एशिया की सभी शीर्ष स्तरीय टीमें एशिया कप टूर्नामेंट में खेलती हैं. अच्छी लय ही ऐसे टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन की कुंजी है.
और पढ़ें: Asia Cup 2018: अफगानिस्तानी गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की 'परीक्षा'
बता दें कि 19 सितंबर को भारत-पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगे.
Source : News Nation Bureau