Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की तैयारियों में टीम इंडिया पूरी तरह से जुट गई है. बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. जबकि एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है. टीम इंडिया एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. एशिया कप से पहले ही पाकिस्तान की टीम से तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. लेकिन पाकिस्तान ने एक ऐसे गेंदबाज को टीम में शामिल किया है, जो शाहीन आफरीदी से भी खतरनाक हो गया है.
एशिया कप में शाहीन आफरीदी के टीम से बाहर होने पर मोहम्मद हसनैन को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है. अब पाकिस्तानी स्क्वाड में मोहम्मद हसनैन भी तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 22 वर्षीय मोहम्मद हसनैन अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किया है. टी20 इंटरनेशनल में मोहम्मद हसनैन का बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर तीन विकेट रहा है.
मोहम्मद हसनैन के पाकिस्तान की टीम में आने से टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत होगी. ऐसे में टीम इंडिया को सतर्क रहना होगा. क्योंकि मोहम्मद हसनैन का नाम टीम के युवा खिलाड़ियों में शुमार होता है, ऐसे में टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज ने संभवत: हसनैन की गेंद का सामना नहीं किया होगा. यही वजह है कि हसनैन से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को सावधान रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup से पहले ही टीम इंडिया मुसीबत में फंसी! इस खिलाड़ी की वापसी कहीं पड़ न जाए भारी
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान कादिर.