Asia Cup 2022: टीम इंडिया एशिया कप 2022 की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. एशिया कप 2022 के में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं, एशिया कप के लिए टीम इंडिया में पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार चर्चा में बने हुए हैं, क्योंकि विराट कोहली के बल्ले से काफी लंबे वक्त से रन नहीं निकल पा रहा है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि टीम इंडिया की जीत में एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.
एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त को हो जाएगी. टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले से आगाज करेगी. सबकी निगाहें, इसी मुकाबले पर टिकीं हैं. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस मुकाबले को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के कंधो पर ही टीम का सारा दारोमदार है. एशिया कप में जीत में टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
एशिया कप में टीम इंडिया जितने भी मुकाबले जीती है, इन मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा एशिया कप जीत में भारत के लिए 680 रन बनाकर पहले पायदान पर हैं. जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप जीत में भारत के लिए 637 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं. इन लिस्ट में नंबर तीन पर शिखर धवन हैं. शिखर धवन एशिया कप जीत में भारत के लिए 509 रन बनाकर तीसरे पायदान पर हैं. जबकि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना एशिया कप एशिया कप जीत में भारत के लिए 500 रन बनाकर चौथे पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: वसीम अकरम ने इस भारतीय खिलाड़ी से सावधान रहने की दी सलाह
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं. जबकि शिखर धवन को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. बात करें सुरेश रैना की तो सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा और विराट कोहली से उम्मीद है, कि ये दोनों खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी कर एशिया कप बचाने में सफल हो जाएंगे.