T20 World Cup : कल भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में पहली जीत दर्ज की. हालांकि टीम एशिया कप से बाहर हो गयी. एशिया कप से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शानदार फॉर्म में चल रहे थे. ना सिर्फ वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे बल्कि कप्तानी में भी धूम मचा रहे थे. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और हम सभी आशा कर रहे थे कि रोहित शर्मा अगर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो एशिया कप 2022 में महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे. पर ऐसा हो ना सका.
दरअसल धोनी ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारत की तरफ से कप्तानी करते हुए आईसीसी के सभी खिताब जीते हैं. चाहे उसमें एशिया कप हो 50 ओवर को विश्व कप और टी20 वर्ल्ड कप हो या फिर चैंपियंस ट्रॉफी हो, हर खिताब धोनी अपने नाम करके ले गए हैं. ऐसे में अगर रोहित शर्मा एशिया कप में भारतीय टीम को जीत दिला देते तो महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देते क्योंकि धोनी के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बन जाते जिन्होंने एशिया कप और टी20 विश्व कप अपने नाम कर रखा है. इसके बाद रोहित को अगले साल फिर मौका मिलेगा 50-50 ओवर के विश्व कप को अपने नाम करने में. अगर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में नाम कर जाते तो यकीन मानिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ भारत के सबसे सफलतम कप्तान में रोहित शर्मा का नाम भी आ जाता.
जिस तरीके से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेली थी उसे देखकर तो यही लग रहा है कि टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप का सफर ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए था क्योंकि सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में थे और रोहित शर्मा जानते थे कि उन्हें क्या करना था. उम्मीद करते हैं अब सभी खिलाड़ी टी20 विश्व कप में फिट रहेंगे.