एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को भारतीय स्क्वाड की घोषणा की, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई है. विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए थे. लेकिन एशिया कप के लिए विराट कोहली को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. विराट कोहली अपने फॉर्म को लेकर काफी परेशान हैं, क्योंकि पिछले तीन सालों से विराट कोहली के बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं निकला है. लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को आलोचना का भी शिकार होना पड़ा है. ऐसे में एशिया कप में कोहली के पास मौका होगा कि एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी कर सभी को करारा जवाब दें.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने फॉर्म में वापसी करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली के लिए आज का दिन काफी खास है. क्योंकि विराट कोहली आज के ही दिन साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. वनडे में विराट कोहली का ये 42वां शतक था. जबकि 67वां इंटरनेशनल शतक था.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में शतक जड़कर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. इतना ही नहीं विराट कोहली तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में पहले बल्लेबाज बन गए थे. अब उम्मीद की जा रही है कि ब्रेक के बाद एशिया कप 2022 में जब टीम में वापसी करेंगे तो अपने पुराने लय में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में वनडे और टी20 में ऐसा रहा है विराट का प्रदर्शन
#ViratKohli has started the practice for #AsiaCup 2022 at BKC Complex Mumbai.pic.twitter.com/KkhgGWGYti
— Lakshya Lark (@lakshyalark) August 11, 2022
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए विराट कोहली अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने प्रैक्टिस में की स्टोरी को इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है. एशिया कप 2022 की शुरूआत टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. इस मुकाबले को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना है कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं.
HIGHLIGHTS
- विराट कोहली के लिए आज का दिन काफी खास है
- आज के ही दिन साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था
- एशिया कप 2022 के लिए विराट कोहली अपनी तैयारियों में जुट गए हैं