एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया. जिसमें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. एशिया कप के लिए स्क्वाड के ऐलान के बाद टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुट गई है. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस मुकाबले को लेकर भारतीय टीम को सतर्क रहने की जरूरत है.
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है. क्योंकि टीम इंडिया को एशिया कप में जीत के साथ आगाज करना है. लेकिन सभी खिलाड़ियों को पाकिस्तानी टीम से सावधान रहने की जरूरत है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) जब पाकिस्तान से भिड़ी थी तो हार का सामना करना पड़ा था. पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए ग्रुप मैच को टीम इंडिया कभी भी याद नहीं करना चाहेगी.
टीम इंडिया (Team India) पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेली थी. जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. टीम के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए थे. ऐसे में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में रोहित शर्मा के पास पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी खेल कर टीम इंडिया को जीत दिलाने के साथ ही पिछले साल की हार का बदला लेने का मौका है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले ही रोहित शर्मा का कमाल, कोहली-धोनी को एक झटके में पछाड़ा
टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरूआत 28 अगस्त को दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. दुबई के मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा दुबई के मैदान पर अबतक चार टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ 100 रन बना पाए हैं. दुबई के मैदान पर रोहित शर्मा के सर्वाधिक स्कोर 56 रन है. अब देखना है कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के बल्ले से कितने रन निकलते हैं.
HIGHLIGHTS
- एशिया कप के लिए स्क्वाड के ऐलान के बाद टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी
- रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेंगे
- दुबई के मैदान पर रोहित शर्मा अबतक चार टी20 मैचों में सिर्फ 100 रन बना पाए हैं