एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया. जिसमें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. एशिया कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वाड में टीम के तेज गेंदबा जसप्रीत बुमराह और हर्षल को शामिल नहीं किया गया है. क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं. एशिया कप के लिए स्क्वाड के ऐलान के बाद टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुट गई है. एशिया कप 2022 से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली और एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया. आइए जानते हैं क्या है मामला.
दरसअल, टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा अब एक मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले जीतने के मामले में कोहली और धोनी को पीछे कर दिया है.
टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में एक कैलेंडर ईयर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल अबतक बतौर कप्तान टीम इंडिया को 16 मैच जिता चुके हैं. जबकि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने साल 2016 में टीम इंडिया को 15 मुकाबले जिताने में सफल हुए थे. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो साल 2018 में विराट कोहली ने टीम इंडिया को 14 मुकाबले जिताने में सफल हुए थे. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास मौका है कि एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक कैलेंडर ईयर में टीम को ज्यादा मैच जिताने के मामले में और आगे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: Virat Kohli आज का दिन कभी नहीं भूलेंगे, अगले मिशन पर जुटे
आपको बता दें कि टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी एशिया कप खेलने के साथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों में जुट गई है. टीम इंडिया इस वक्त जमकर पसीना बहा रही है. भारतीय टीम (Team India) एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. अब देखना है कि टीम इंडिया इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है.
HIGHLIGHTS
- कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया
- रोहित शर्मा ने नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा कर लिया है
- टीम इंडिया एशिया कप खेलने के साथ टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी