IND vs PAK Asia Cup 2022: 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज हो रहा है. इसके अगले दिन 28 अगस्त को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. जब भी ये टीमें भिड़ती हैं तो दोनों के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिलता है. फैंस इस मुकाबले का ब्रेसब्री से इंतजार कह रहे हैं.
इस बार दोनों देशों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलनी वाली है. भारतीय टीम अपनी पिछले हार का बदला लेना चाहेगी. टीम इंडिया पिछली बार 2021 में टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) में जब पाकिस्तान के टीम से भिड़ी थी तो उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. वहीं इस मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच बैटल भी देखने को मिलेगी. आज हम भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्म्द रिजवान (Mohammad) के टी20 रिकॉर्ड की बात करेंगे. बताएंगे कौन किस पर भारी है.
रोहित शर्मा को टी20 करियर
रोहित शर्मा ने अबतक 132 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 32.3 की औसत से 3487 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं. टी20 में उनका सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर 118 रन है. उन्होंने यह रन इंदौर (Indore) में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ बनाया था. उन्होंने 43 गेंदों में ही 118 रन ठोक दिए थे.
मोहम्मद रिजवान टी20 करियर
मोहम्मद रिजवान ने अबतक पाकिस्तान के लिए 56 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 50.4 की औसत से 1662 रन बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान का टी20 में बेस्ट स्कोर 104 रन है. उन्होंने यह रन साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 2021 में बनाया था.
आमने-सामने में रिजवान का पलड़ा भारी
पिछली बार जब टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दोनों का आमना सामना हुआ था तो रिजवान ने बाजी मार ली थी. रोहित शर्मा इस मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. वहीं दूसरी और मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर एक शादार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी. रिजवान ने उस मुकाबले में 55 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी. भारत को इस मैच में 10 विकेट से करारी का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: धोनी-विराट नहीं इस कप्तान ने टीम को जीताया है सबसे ज्यादा मैच, जानिए रोहित का जीत प्रतिशत
एशिया कप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप के सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर है. रोहित शर्मा ने एशिया कप में अब तक कुल 27 मैचों की 26 पारियों में 883 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42 का रहा है. रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन है. रोहित शर्मा ने एशिया कप में एक शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं. एशिया कप में रोहित का बल्ले खुब चलता है. ऐसा में यूएई में होने वाले एशिया कप में रोहित शर्मा गेंदबाजों पर कहर बरपा सकते हैं.
दोनों खिलाड़ी से उनकी टीमों को उम्मीद
रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान दोनों अपनी-अपनी टीमों के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं. ये दोनों खिलाड़ी अपने टीम को शुरूआती मजबूती दिलाने का काम करते हैं. रोहित शर्मा इस बार दूसरी बार एशिया कप में भारत की कप्तानी करेंगे. वहीं मोहम्मद रिजवान ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों टीमें यह उम्मीद करेंगी कि रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान टीम को शुरूआती मजबूती दिलाएंगे.