एशिया कप 2022 का सुपर फोर मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट से जीतने में सफल हुई. टीम इंडिया को एक बार फिर पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया से एक-दो छोटी गलती नहीं होती तो शायद परिणाम कुछ और होता. मंगलवार को टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी.
1. केएल राहुल: टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. क्योंकि केएल राहुल टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है. एशिया कप 2022 में केएल राहुल तीन मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 64 रन ही निकल पाया है.
2. ऋषभ पंत: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एशिया कप 2022 में दो मुकाबले खेले हैं. हांगकांग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी नहीं आई थी. लेकिन रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर फोर मुकाबले में ऋषभ पंत नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए 12 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 14 रन ही बना पाए. उम्मीद थी कि इस मुकाबले में ऋषभ पंत के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब देखना है कि कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं, या फिर नहीं.
यह भी पढ़ें: Arshdeep Singh के माता-पिता का बड़ा बयान, कहा- ट्रोलर्स को...
3. युजवेंद्र चहल: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा टीम इंडिया को निराश किया है. क्योंकि युजवेंद्र चहल पर टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन चहल टीम की उम्मीदों पर कायम नहीं रह पाए. एशिया कप 2022 में युजवेंद्र चहल अबतक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक विकेट नसीब हुई है. जबकि युजवेंद्र चहल की इकॉनोमी रेट सातवें आसमान पर है. ऐसे में उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में चहल को जगह न मिले.