Advertisment

Asia Cup 2022: मैच से पहले ही दिखने लगे पाकिस्तान के हार के लक्षण! रोहित-विराट करेंगे काम तमाम

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Asia Cup 2022 India vs Pakistan

Asia Cup 2022 India vs Pakistan ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की तैयारियों में टीम इंडिया पूरी तरह से जुट गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे. जबकि एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. पाकिस्तान की टीम की बात करें तो पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) चोट की वजह से टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. 

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से है. इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान की टीम के हार के लक्षण दिखने लगे हैं. क्योंकि पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने में आसानी होती हुई दिखाई दे रही है. 

हम ऐसे इसलिए भी कह रहे हैं कि शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) भारतीय टॉप ऑर्डर को परेशान करने में इससे पहले सफल हुए हैं. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शाहीन आफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था. ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ही शाहीन आफरीदी का चोटिल होने टीम इंडिया (Team India) की जीत पक्की होने जैसी है. 

पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शाहीन आफरीदी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया था. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेले गए मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) से सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करने आए थे. दोनों खिलाड़ियों को शाहीन आफरीदी ने आउट किया था. 

शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) की गेंद पर केएल राहुल (KL Rahul) 3 पर क्लीन बोल्ड हो गए थे, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन चले गए थे. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतकीय पारी खेली तो जरूर थी, लेकिन विराट को भी शाहीन आफरीदी ने ही पवेलियन भेजा था. इस मुकाबले में शाहीन आफरीदी ने 4 ओवर की गेंदबाजी की थी 31 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया था. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: विराट कोहली इन देशों पर पड़े भारी, बराबरी करने को तरसी टीमें

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) का चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होना पाकिस्तानी टीम के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों को कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज परेशान नहीं कर पाता है. शाहीन आफरीदी ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो भारतीय बल्लेबाज को कुछ हद तक परेशान करने में सफल हो जाते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में जमकर रन बरसने वाला है.

India vs Pakistan IND vs PAK Team India Virat Kohli Rohit Sharma asia-cup kl-rahul Shaheen Afridi Asia cup 2022 Shaheen Afridi injury
Advertisment
Advertisment