SL vs BAN Asia Cup 2022: एशिया कप में आज (1 सितंबर) को श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला है. दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले हार कर आ रही है. अफगानिस्तान (Afghanistan) ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर एशिया कप के सुपर-4 में जगह बनाई थी. श्रीलंका और बांग्लादेश इन दोनों टीमों को आज हर हाल में मुकाबला जीतना होगा. इस मुकाबले में जो जीतेगा वह सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करेगा. वहीं जो टीम हारेगी एशिया कप में उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा.
बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम इस वक्त काफी कमजोर है. बांग्लादेश का पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World) के दौरान से बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. टी20 वर्ल्ड के बाद से बांग्लादेश ने अबतक 14 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो में जीत मिली है. वहीं श्रीलंका ने अपने पिछले 14 टी20 मुकाबले में से सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों की आमने-सामने की बात करें तो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. जिसमें से श्रीलंका ने 8 और बांग्लादेश ने 4 जीता है.
यह भी पढ़ें: IND vs HK Asia Cup 2022: कभी विराट कोहली ने सूर्यकुमार को दिखाई थी आंख, अब झुककर किया सलाम
आज के मुकाबले में जो भी टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में आज बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) हर हाल में मैच जीत सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
पिच और वेदर रिपोर्ट
बांग्लादेश और श्रीलंका के आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में मैच खेला जाएगा. इस पिच पर विकेट से स्पिनर्स को मदद मिलने के आसार ज्यादा होंगे. दुबई में बाद में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में यहां टॉस बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. जो टीम टॉस जीतती है वह पहले गेंदबाजी चुनती है. मैच के दौरान यहां 30 डिग्री के आसपास तापमान बना रहेगा.
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका: दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना.
बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नासुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.