Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की तैयारियों में टीम इंडिया पूरी तरह से जुट गई है. बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. जबकि एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है. आज हम आपको आईपीएल के एक ऐसे दिग्गज के बारे में बताने वाले हैं, जिसको एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड माना जा रहा है.
आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को एशिया कप में टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड माना जा रहा है. अगर सूर्यकुमार यादव आईपीएल की ही तरह एशिया कप में बल्लेबाजी कर जाते हैं, तो टीम इंडिया को एशिया कप जीतने से कोई रोक नहीं सकता. क्योंकि टीम इंडिया एशिया कप 2022 जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के तूफान से सभी परिचित है. टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ मैचों में आईपीएल जैसी ही बल्लेबाजी कर रहे हैं. हाल ही में सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक जड़ा है. सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशल करियर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 23 मुकाबलों की 21 पारियों में 175 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 672 रन निकले हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक भी निकला है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: इस खिलाड़ी के प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही टीम इंडिया की जीत पक्की!
वहीं, आईपीएल की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव आईपीएल में 123 मुकाबलों की 108 पारियों में 136 की ऊपर के स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाए हैं. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव 16 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. पिछले कुछ टी20 मुकाबलों में सूर्यकुमार ने जिस लय में बल्लेबाजी की है. अगर एशिया कप में वही लय बरकरार रह जाता है, तो टीम इंडिया को एशिया कप जीतने से कोई रोक नहीं सकता.