एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी है. टीम इंडिया (Team India) भी एशिया कप की तैयारी में जुट गई है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तानी के खिलाफ है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. एशिया कप में टीम इंडिया की बादशाहत रही है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी टीम कितनी बार एशिया कप अपने नाम की है.
पहली बार एशिया कप साल 1984 में यूएई में ही खेला गया था. एशिया कप में एशिया की टीमें हिस्सा लेती हैं. टीम इंडिया एशिया कप में सबसे ज्यादा 7 बार विजयी हुई है. आखिरी बार एशिया कप साल 2018 में खेला गया था. जिसको टीम इंडिया अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. टीम इंडिया 1984, 1988, 1990-1991, 1995,2010, 2016 और 2018 में एशिया कप जीतने में सफल हुई है. इस बार भी टीम इंडिया एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है. अब देखना है कि टीम इंडिया इस बार भी एशिया कप जीत पाती है या फिर नहीं.
आपको बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप में अब तक 54 मुकाबले खेल चुकी है. इस दौरान टीम को 36 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के जीत प्रतिशत की बात करें तो 66.66 टीम इंडिया का जीत प्रतिशत रहा है.
टीम इंडिया के बाद सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने के मामले में दूसरे पायदान पर श्रीलंका है. श्रीलंका की टीम 5 बार एशिया कप अपने नाम कर चुकी है. श्रीलंका की टीम एशिया कप में अब तक 54 मुकाबले खेल चुकी है. इस दौरान श्रीलंकन टीम 35 मुकाबले जीतने में सफल हुई है. जबकि मुकाबलों में टीम को हार का समना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: इस बार एशिया कप में टूट सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड्स, कई दिग्गजों में होड़
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान की टीम दो बार एशिया कप अपने नाम करने में सफल हुई है. पाकिस्तान की टीम साल 2000 और 2012 में एशिया कप विजेता बनी है. पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 में अब तक 49 मुकाबले खेल चुकी है. इस दौरान पाकिस्तान को 28 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि 20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.