बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए सोमवार को इंडियान स्क्वाड का ऐलान किया. जिसमें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी चयन किया गया है. विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, यही वजह है कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया. जबकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद से ही अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है. अब एशिया कप 2022 के लिए दिनेश कार्तिक का भी चयन किया गया है.
विराट कोहली (Virat Kohli) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दोनों खिलाड़ी आरसीबी (RCB) की टीम के अहम सदस्य थे. आईपीएल 2022 में विराट कोहली अपने फॉर्म को लेकर जूझते दिखे. जबकि करें दिनेश कार्तिक की तो आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी की टीम ने मेगा ऑक्शन में दिनेश को जिस उम्मीद से खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. उस उम्मीद पर दिनेश कार्तिक शतप्रतिशत खरे उतरे थे.
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान होते ही आरसीबी (RCB) ने दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर को ट्वीट कर बड़ी बात कही है. आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की तस्वीर ट्वीट कर कहा कि एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. वीके और डीके कॉन्टिनेंटल खिताब के लिए लड़ने के लिए तैयार!
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2022 में विराट कोहली के बल्ले से 16 मैचों की 16 पारियों में 341 रन निकले. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकला. विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल के 223 मैचों की 215 पारियों में विराट कोहली के बल्ले से 6624 रन निकले हैं. आईपीएल में विराट कोहली के बल्ले से 5 शतक और 44 अर्धशतक निकला है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: विराट कोहली और केएल राहुल की धमाकेदार वापसी, भारतीय टीम का ऐलान
The Indian squad for the 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ Asia Cup has been announced. 👊
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 8, 2022
VK and DK all set to fight for the Continental title! 🙌#PlayBold #WeAreChallengers #AsiaCup2022 pic.twitter.com/uZaIqIhUyf
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक के बल्ले से 16 मैचों की 16 पारियों में 330 रन निकले. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक कई मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर आरसीबी को जीत दिलाया. दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल के 229 मैचों की 208 पारियों में दिनेश कार्तिक के बल्ले से 4376 रन निकला है. आईपीएल में दिनेश कार्तिक 20 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.