Advertisment

IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले एक्शन में लक्ष्मण, टीम के साथ मिलकर बनाएंगे ये प्लान!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज मैच प्रैक्टिस के बाद दुबई के मैदान पर ही हेड कोच वीवीएस लक्ष्यण मीटिंग करने वाले हैं. यह मीटिंग भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से शुरू होगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
laxman rohit

VVS Lakshman , Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

एशिया कप शुरू होने में कुछ ही दिन बचा है. इसका आगाज 27 अगस्त को होगा. इसके अगले दिन भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई (Dubai) पहुंच चुकी है और जमकर प्रैक्टिस रह रही हैं. अब यह खबरे आ रही है कि आज मैच प्रैक्टिस के बाद टीम इंडिया (Team India) के अंतरिम हेड कोच 9Head Coach) वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) अहम मीटिंग करने वाले हैं. बता दें कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने के बाद वीवीएस लक्ष्यण को टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया गया है.



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज मैच प्रैक्टिस के बाद दुबई के मैदान पर ही हेड कोच वीवीएस लक्ष्यण मीटिंग करने वाले हैं. यह मीटिंग भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर हो रही है. कोच वीवीएस लक्ष्यण और रोहित शर्मा के साथ टीम के सभी खिलाड़ी मैदान में उपस्थित रहेंगे. यह मीटिंग भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से शुरू होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Asia Cup 2022 : टीम का हीरो बनेगा ये खिलाड़ी!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में वीवीएस लक्ष्मण पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से लेकर टीम की कैसी रणनीति होना चाहिए इसे लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चार्चा होना तय है. इस मुकाबले में टीम इंडिया पिछले हार का बदला लेना चाहेगी. पिछली बार जब टीम इंडिया 2021 में टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) में पाकिस्तान के साथ भिड़ी थी, तो टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.



बता दें कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण को राहुल द्रविड़ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम इंडिया का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया गया है. राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम की अगुवाई करेंगे. राहुल द्रविड़ जब कोरोना नेगेटिव हो जाएंगे तो वह टीम इंडिया को यूएई (UAE) में ज्वाइन करेंगे. तबतक वह बीसीसीआई (BCCI) के मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. मेडिकल टीम से अनुमति मिलने के बाद ही वह टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते हैं. 

latest cricket news उप-चुनाव-2022 India vs Pakistan Asia Cup 2022 Pakistan Squad वीवीएस लक्ष्मण भारत ब Asia cup 2022 VVS laxman Asia Cup 2022 India Squad asia cup 2022 ind vs pak Rohit Sharma IND vs PAK ind vs paK Live VVS Laxman Meeting dubai रोहित शर्मा
Advertisment
Advertisment