एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) का पहला ही मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) की टीम से है. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें ही नहीं बल्कि फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हुआ था. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में फैंस एशिया कप को लेकर हर जानकारी जानने को बेताब हैं, तो आइए जानते हैं एशिया कप 2022 को लेकर जरूरी जानकारी.
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) 28 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले से आगाज करेगी. इस बार एशिया कप श्रीलंका (Sri Lanka) की सरजमीं पर खेला जाने वाले था. लेकिन वहां की ताजा स्थिति को देखते हुए यूएई की सरजमीं पर कराया जा रहा है. एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त को होगा, जो 13 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप 2022 का प्रसारण शाम साढ़े सात बजे से होगा. एशिया कप 2022 का आप लाइव आनंद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सकेंगे. इसके साथ ही डिजनी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
आपको बता दें कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में छ: टीमों के बीच खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. दुबई (Dubai) के मैदान पर 10 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि तीन मुकाबले शारजाह (Sharjah) के मैदान पर होंगेय. टीम स्टेज में सभी टीमें कुल छ: मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद 2 टीमें फाइनल्स के सुपर 4 में खिताबी जंग करती हुई नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: पहली बार होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत! कभी नहीं हुए आमने-सामने
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की मजबूत टीमें मानी जा रही हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इन्हीं दोनों टीमों में से एक एशिया कप (Asia Cup) जीत सकती हैं. लेकिन टीम इंडिया में की जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है. क्योंकि टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है. उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप 2022 भी जीतने में सफल होगी.